SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 360
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट २ ३१३ उद्घातिक लघु प्रायश्चित्त है और अनुद्घातिक गुरु प्रायश्चित्त है। मास गुरुक, चतुर्गुरुक आदि अनुद्घातिक प्रायश्चित्त होते हैं। इसके तीन पर्याय नाम हैं । १. गुरुक - यह लघु प्रायश्चित्त की अपेक्षा गुरु होता है, बड़ा होता है । - २. अनुद्घातिक — इसको वहन करना ही होता है, इसका उद्घात नहीं होता । ३. कालक - काल की अपेक्षा से उद्घातिक सान्तर है और अनुद्घातिक निरंतर होता है । इसलिए इसे 'कालक' कहा गया है । गोणस (गोनस) 'गोणस' आदि शब्द सर्प की विभिन्न जातियों के वाचक हैं । उनकी विभिन्न आकृतियों के आधार पर ये शब्द प्रचलित हुए हैं। जैसे— १. गोनस - गाय जैसी नासिका वाला सर्प । २. मंडली - मण्डलाकृति वाला सर्प । ३. दर्वीकर - प्रहार आदि के लिए फण का प्रयोग करने वाला सर्प । घट (घट) घट, कुट, कुम्भ, आदि शब्दों को कोशकारों ने एकार्थक माना है, लेकिन समभिरूढ नय की दृष्टि से व्युत्पत्ति कृत भेद यह है ' - घट -- जो चेष्टा द्वारा घड़ा जाता है । कुट - जो टुकड़े-टुकड़े हो जाता है, अथवा जो विभिन्न आकारों में मोड़ा जाता है । * कुम्भ - जो कु / पृथ्वी पर सुशोभित होता है । अथवा जिसे पृथ्वी पर स्थित कर भरा जाता है ।" कलश--बड़े पेट वाला घड़ा । देखें - 'अरंजर' | १. बुकटी पृ १३१०-११ । २. सूटो २ प ४२७ : पर्यायाणां नानार्थतया समभिरोहणात् 'समभिरूढो, नहीं घटादिपर्यायाणामेकार्थतामिच्छति तथाहि घटनाद् घट ..... ३. अनुद्वामटी प १२५ । ४. वही प १२५ : कौ भातीति कुम्भः । ५. नंटि पृ १६० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016050
Book TitleEkarthak kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya, Kusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1984
Total Pages444
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy