SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 82
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भाषक, विभाषक और भाष्यकार ० • सूत्र - अनुगम : सूत्र के गुण निर्युक्ति- अनुगम उपोद्घातनिर्युक्ति सूत्रस्पर्शिक नियुक्ति • व्याख्या के लक्षण O ० ५. अनुयोग के चार विभाग ६. अपृथक्त्व अनुयोग पृथक्त्व अनुयोग ७. अनुयोगविधि १ अनुयोग निर्वाचन और परिभाषा - अणुओयणमणुओगो, सुयस्स नियएण जमभिधेएणं । वावारो वा जोगो, जो अणुरूवोऽणुकूलो वा ॥ अहवा जमत्थओ थोव - पच्छभावेहि सुयमणुं तस्स । अभिधेये वावारो, जोगो तेण व संबंधो ॥ ( विभा १३८६, १३८७) सूत्र की अर्थ के साथ योजना करना अनुयोग है । सूत्र के अभिधेय का कथन योग है । वह सूत्र के अनुरूप होने पर अनुयोग कहलाता है । ० 0 • सूत्र का अर्थ के बाद कथन होता है। सूत्र संक्षिप्त होता है, इसलिए उसका नाम अनु । उस अनु का अपने अभिधेय / प्रतिपाद्य के साथ संयोजन अनुयोग है । अध्ययनार्थकथनविधिरनुयोगः । ( अनुहावृ पृ २६ ) अनुयोग का अर्थ है -- अध्ययन के अर्थ की प्रतिपादन पद्धति । पर्याय अणुओगो य नियोगो, भास विभासा य वत्तियं चेव । अणुओगस उ एए, नामा एआ पंच ॥ ( आवनि १३१ ) ० अनुयोग के पांच पर्याय हैंअनुयोग, नियोग, भाषा, विभाषा और वार्तिक । वार्तिक (भाष्य) के अर्थ वित्तीए वक्खाणं वत्तियमिह सव्वपज्जवेहिं वा । वित्तीओ वा जायं जम्मि वजह वत्तए सुते || (विभा १४२२ ) वृत्तेः सूत्रविवरणस्य व्याख्यानं भाष्यं वार्तिकमुच्यते । यथा इदमेव विशेषावश्यकम् । अथवा उत्कृष्टश्रुतवतो गणधरादेर्भगवतः सर्व पर्यायैर्यद् व्याख्यानं तद् वार्तिकम् । Jain Education International ३७ वृत्तेर्वा सूत्रविवरणाद् यदायातं सूत्रार्थानुकथनरूपं तद् वार्तिकम् । यदि वा यस्मिन् सूत्रे यथा वर्तते सूत्रस्यैवोपरि गुरु पारम्पर्येणायातं व्याख्यानं तद् वार्तिकमिति ॥ ( विभामवृपृ ५२८ ) १. सूत्र की वृत्ति की व्याख्या वार्तिक या भाष्य कहलाता है । जैसे - विशेषावश्यक भाष्य । २. उत्कृष्ट श्रुतपारगामी गणधर आदि वस्तु का समग्र पर्यायों से जो व्याख्यान करते हैं, वह वार्तिक कहलाता है । ३. सूत्र की वृत्ति (विवरण) से जो ज्ञात होता है, उसके आधार पर सूत्र और अर्थ के अनुरूप कथन करना वार्तिक कहलाता है । ४. जिस सूत्र का जो अर्थ है, उसकी गुरु-परम्परा से प्राप्त जो व्याख्या है, वह वार्तिक कहलाता है । वार्तिक के अधिकारी उक्कोस सुयनाणी, निच्छयओ वत्तियं वियाणाइ । जो वा गप्पाणो, तओं व जो गिरहए सव्वं ॥ ( विभा १४२३ ) वार्तिक के अधिकारी तीन हैं। १. उत्कृष्ट श्रुतज्ञानी, जैसे – गणधर । २. युगप्रधान आचार्य, जैसे -- भद्रबाहुस्वामी । ३. युगप्रधान से जो समग्रता से श्रुतग्रहण करते हैं, जैसे - स्थूलभद्रस्वामी । भाषक, विभाषक और भाष्यकार ऊणं सममहियं वा, भणियं भासंति भासगाइया । अहवा तिष्णवि साहेज्ज कटुक माइनाहिं || पोंड - देसिए चेव । कट्ठे पोत्थे चित्ते, सिरिघरिए भासग - विभासए वा य आहरणा || वत्तीकरणे ( विभा १४२४, १४२५ ) अनुयोगाचार्य शिष्य को जितना पढ़ाते हैं, उससे कम मात्रा में वह दूसरों को बता पाता है, वह भाषक कहलाता है । आचार्य जितना पढ़ाते हैं, उतना ही दूसरों को बता देता है, वह विभाषक है । अनुयोगाचार्य से प्राप्त श्रुत को जो अपनी प्रज्ञा के अतिशय से अधिक विस्तार के साथ दूसरों को बता सकता है, वह वार्तिककार / भाष्यकार कहलाता है । निर्युक्तिकार ने भाषक, विभाषक और वार्तिककार के भेद को छह दृष्टांतों से समझाया है— For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016048
Book TitleBhikshu Agam Visjay kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalprajna, Siddhpragna
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1996
Total Pages804
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy