SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 390
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कल्पोपग देव नियुक्त होकर अनियत गति से विचरण करते हैं, कभीकभी मनुष्यों की भी सेवक की भांति सेवा करते हैं । पिसायभूय जक्खा य, रक्खसा किन्नरा य किपुरिसा । महोरगा य गंधव्वा, अट्ठविहा वाणमंतरा ॥ ( उ ३६।२०७ ) व्यन्तर देव आठ प्रकार के हैं- १. पिशाच ५. किन्नर ६. किंपुरुष २. भूत ३. यक्ष ४. राक्षस जृम्भक देव ७. महोरग ८. गन्धर्व वेसमणवयणसं चोइआ उ ते तिरिअजंभगा देवा । कोडिगसो हिरणं रयणाणि अ तत्थ उवणिति ॥ जुम्भकाः व्यन्तरा देवाः । तिर्यगिति तिर्यग्लोकजृम्भकाः । ( आवमा ६८ हावृ १ पृ १२० ) जृम्भक व्यन्तर देवों की एक जाति है । ये देव तिर्यक् लोक में रहने के कारण तिर्यक् जृम्भक कहलाते हैं। ये देव वैश्रमण देव की प्रेरणा से तीर्थंकरों के जन्ममहोत्सव आदि अवसरों पर स्वर्ण, रत्न आदि उपहृत करते हैं । ५. ज्योतिष्क देव ३४५ ज्योतींषि विमानान्यालया-आश्रया येषां ते ज्योतिरालयाः । ( उशावृ प ७०२ ) जिनके आश्रय - विमान ज्योतिर्मय हैं, वे ज्योतिष्क देव हैं। Jain Education International चंदा सूरा य नक्खत्ता, गहा तारागणा तहा । दिसाविचारिणो चेव, पंचहा जोइसालया ॥ ( उ ३६।२०८ ) ज्योतिष्क देवों के पांच प्रकार हैं१. चन्द्र २. सूर्य ३. नक्षत्र ४. ग्रह और ५ तारा । ये दिशाविचारी देव मेरु की प्रदक्षिणा करते हुए विचरण करने वाले हैं । दिशासु विशेषेण - मेरुप्रादक्षिण्यनित्यचारितालक्षणेन चरन्ति - परिभ्रमन्तीत्येवंशीला दिशाविचारिणः । तद्विमानानि ह्येकादशभिरेक विशैर्योजनशते में रोश्चतसृष्वपि दिवबाधया सततमेव प्रदक्षिणं चरन्तीति तेऽप्येवमुक्ताः । ( उशावृ प ७०२ ) देव दिशाचरी ज्योतिष्क देवों के विमान मेरु की चारों दिशाओं में सतत प्रदक्षिणा करते हैं, जिसका क्षेत्रपरिमाण ११२१ योजन है । ६. वैमानिक देव विशेषेण मानयन्ति - - उपभुञ्जन्ति सुकृतिन एतानीति विमानानि तेषु भवा वैमानिका: । ( उशावृ प ७०१ ) पुण्यशाली जिनका उपभोग करते हैं, वे विमान हैं । जिनकी उत्पत्ति विमान में हो, वे वैमानिक देव हैं । विसालिसेहि सीलेहिं, जक्खा उत्तरउत्तरा । महासुक्का व दिप्पंता, मन्नंता अपुणच्चवं ॥ अप्पिया देवकामाणं, कामरूवविउग्विणी । उड्ढं कप्पे चिट्ठति, पुव्वा वाससया बहू ॥ ( उ ३।१४, १५) विविध प्रकार के शीलों की आराधना के कारण जो देव उत्तरोत्तर कल्पों व उसके ऊपर के देवलोकों की आयु का भोग करते हैं, वे महाशुक्ल ( चंद्र-सूर्य ) की तरह दीप्तिमान् होते हैं तथा स्वर्ग से पुनः च्यवन नहीं होता, ऐसा मानते हैं । वे देवी भोगों के लिए अपने आपको अर्पित किए हुए रहते हैं । वे इच्छानुसार रूप बनाने में समर्थ होते हैं तथा सैकड़ों पूर्व वर्षों तक -असख्य काल तक ऊर्ध्ववर्ती कल्पों में रहते हैं । वेमाणिया उ जे देवा, दुविहा ते वियाहिया । कप्पोवगा य बोद्धव्वा, कप्पाईया तहेव य । ( उ ३६ २०९) वैमानिक देवों के दो प्रकार हैं- कल्पोपग और कल्पातीत । ७. कल्पोपग देव कल्प्यन्ते - इन्द्रसामा निकत्राय स्त्रिशादिदशप्रकारत्वेन एतेष्विति कल्पा – देवलोकास्तानुपगच्छन्ति - उत्पत्तिविषयतया प्राप्नुवन्तीति कल्पोपगाः । देवा (उशावृ प ७०२) जहां इन्द्र आदि कल्पों की व्यवस्था है, वे कल्पोपपन्न देवलोक हैं । वहां उत्पन्न देव कल्पोपग कहलाते हैं । दसकल्प ये हैं १. इन्द्र - सामानिक आदि देवों के अधिपति । २. सामानिक - आयु आदि में इन्द्र के समान । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016048
Book TitleBhikshu Agam Visjay kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalprajna, Siddhpragna
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1996
Total Pages804
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy