SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 332
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वनस्पति के आठ प्रकार एएस वण्णओ चेव, गंधओ संठाणादेसओ वावि, विहाणारं रसफासओ । सहस्ससो ॥ ( उ ३६ । १०५ ) वर्ण, गंध, रस, स्पर्श और संस्थान की दृष्टि से उनके हजारों भेद होते हैं । २८७ पतेगसरीरा उ गहा ते पकित्तिया । रुक्खा गुच्छा य गुम्मा य लया वल्ली तणा तहा । लयावलय पव्वगा कुहुणा, जलरुहा ओसहीतिणा । हरियकाया य बोद्धव्वा, पत्तेया इति आहिया || ( उ ३६ ९४, ९५ ) प्रत्येक शरीर वनस्पतिकायिक जीवों के अनेक प्रकार हैं - वृक्ष, गुच्छ, गुल्म, लता, वल्ली और तृण । लता, वलय ( नारियल आदि ), पर्वज ( ईख आदि), कुहण (भूफोड़ आदि ), जलरुह ( कमल आदि), औषधि - तृण (अनाज) और हरितकाय - ये सब प्रत्येक शरीर हैं । सचित्त मिश्र वनस्पति सव्वो वsतकाओ सच्चित्तो होइ निच्छयनयस्स । ववहाराउ अ सो मीसो पव्वायरोट्टाई ॥ (ओनि ३६३) वनस्पति के प्रकार १. नश्चयिक सचित्त---अनन्तकाय वनस्पति । २. व्यावहारिक सचित्त प्रत्येक वनस्पति । ३. मिश्र म्लान पुष्प फल, कुट्टित तन्दुल आदि । अचित्त वनस्पति के प्रयोजन संथारपायदंडगखोमिय कप्पा य पीढफलगाई । ओसह सज्जाणिय एमाइ पओयणं बहुहा ॥ (पिनि ४६ ) शय्यापट्ट, पीठ, फलक, पात्र, दण्ड, सूती वस्त्र, औषध ( केवल हरीतकी आदि), भेषज ( हरीतकी बहेड़ा आदि का मिश्रित चूर्ण अथवा बहिः उपयोगी प्रलेप आदि) - ) – इन रूपों में अचित्त वनस्पतिकाय का उपयोग किया जाता है । स्थिति Jain Education International संतई पप्पणाईया, अपज्जवसिया विय । ठिई पडुच्च साईया, सपज्जवसिया वि य ।। ( उ ३६ । १०१ ) प्रवाह की अपेक्षा से वनस्पतिकायिक जीव अनादि अनन्त और स्थिति की अपेक्षा से सादि-सांत हैं । आयुस्थिति भवे । दस चेव सहस्साई, वासाणुक्कोसिया वणफण आउंतु, अंतोमुहुत्तं जहन्नगं ॥ ( उ ३६।१०२ ) वनस्पति जीवों की आयुस्थिति जघन्यतः अन्तर्मुहूर्त और उत्कृष्टत: दस हजार वर्ष की है । कायस्थिति अंतोमुहुत्तं अनंतकालमुक्कसं, काठई पणगाणं, तं कायं तु जहन्नयं । अमुंचओ ॥ ( उ ३६।१०३) उसी काय में वनस्पति की काय स्थिति ( निरन्तर जन्म लेते रहने की काल मर्यादा) जघन्यतः अन्तर्मुहूर्त और उत्कृष्टतः अनन्तकाल की है । Treaser मइगओ, उक्कोसं जीवो उ संवसे । कालमणंत दुरंत वनस्पतिकाय में उत्पन्न हुआ जीव दुरन्त अनन्तकाल तक वहां रह जाता अन्तरकाल जीवनिकाय असंखकालमुक्कसं, अंतोमुहुत्तं विजढमि सए काए, पणगजीवाण एगविणाणत्ता, सुहुमा तत्थ सुहुमा सव्वलोगम्मि, लोगदेसे 11 ( उ १०1९ ) अधिक से अधिक 1 ( उ ३६ । १०४) उनका अन्तर (वनस्पतिकाय को छोड़कर पुनः उसी काय में उत्पन्न होने तक का काल ) जघन्यतः अन्तर्मुहूर्त्त और उत्कृष्टतः असंख्यात काल का है । क्षेत्र जहन्नयं । अंतरं ॥ For Private & Personal Use Only वियाहिया । य बायरा ॥ ( उ ३६।१००) सूक्ष्म वनस्पतिकायिक जीव एक ही प्रकार के होते हैं। उनमें नानात्व नहीं होता । सूक्ष्म वनस्पतिकायिक जीव समूचे लोक में व्याप्त हैं तथा बादर वनस्पतिकायिक जीव लोक के एक देश में व्याप्त हैं । वनस्पतिकाय के आठ प्रकार अग्गबीया मूलीया पोरबीया खंधबीया बीयरुहा सम्मुच्छिमा तणलया । (द ४ सूत्र ८ ) वनस्पति के आठ प्रकार हैं अग्रबीज - जिसका अग्रभाग बीज हो, जैसे कोरंटक । www.jainelibrary.org
SR No.016048
Book TitleBhikshu Agam Visjay kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalprajna, Siddhpragna
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1996
Total Pages804
LanguageHindi
ClassificationDictionary, Dictionary, Agam, Canon, & agam_dictionary
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy