SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 593
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लेश्या-कोश ४३१ मोहकर्म रो उदै-निपन दै, असुभ-लेस्या त्रिहु व्याप । पाप कर्म बंधै एह थी, सातकर्म सू नहि बंधै पाप ॥१७॥ तेजु पदम भाव-लेस्या ए, तीन भाव सुविहाण । उदै क्षयोपशम परिणामिक ए, सातमां तांइ पिछाण ।।१८।। भावे शुक्ल लेस्या इय कहिये, च्यार वाव चित्त छाण । उदै खायक खयोपसम जाणो, बलि परिणामिक जाण ॥१।। -झीणीचरचा, ढाल १ । श्लो १५ से १६ अर्थात् छओं द्रव्य लेश्याए एक पारिणामिक भाव में समाविष्ट होती है। कृष्णादि-प्रथम तीन लेश्याए औदयिक और पारिणामिक-इन दो भावों में समाविष्ट होती है। तीनों अशुभ भाव लेश्याए मोहकर्म के उदय से निष्पन्न होती है । मोहकर्म के उदय-निष्पन्न भाव से पापकर्म का बन्ध होता है। शेष सात कर्मों के उदय निष्पन्न भाव से पापकर्म का बन्ध नहीं होता। तेजस और पद्म-ये दो भाव लेश्याए; औदयिक, क्षायोपशमिक और पारिणामिक-इन तीन भावों में समाविष्ट होती है। इनका अस्तित्व सातवें गुणस्थान तक हैं। भाव शुक्ललेश्या औदयिक, क्षायिक, क्षायोपशमिक और पारिणामिक-इन चार भावों में समाविष्ट होता है। नोट-आधुनिक चर्चा वार्ता में भाव लेश्या में औपशमिक भाव का विवेचन भी किया जाता है । अतः भाव लेश्या में औदयिक आदि पांचों भाव होते हैं। १० लेश्या और सावद्य-निरवद्य तीन माठी लेस्या नै च्यार कषाय नै रे, तीन बेद मिथ्यात नै अव्रत रे। ए बारै बोला नै सावद्य जाणज्यो रे, मोह उदा सू यांरी प्रव्रत्त रे। निरवद्य भाव लेश्या तीनु भली रे, प्रवत नाम उदय थी जाण रे। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016038
Book TitleLeshya kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year2001
Total Pages740
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy