SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 55
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( 53 ) लेश्याओं का वर्गीकरण इस प्रकार है १ -- कृष्णलेश्या २– नीललेश्या ३- कापोतलेश्या १ - कृष्णाभिजाति २- नीलाभिजाति ३- लोहिताभिजाति १ - कृष्ण २-धूम्र ३—नील ―― बौद्ध साहित्य में भी रंगों के आधार पर छः अभिजातियां निर्धारित हैं । वे इस प्रकार है ।' - तेजोलेश्या - पद्मलेश्या ६- शुक्ललेश्या ४ ५ लेश्याओं का वर्गीकरण छः अभिजातियों की अपेक्षा महाभारत के वर्गीकरण के अधिक निकट है । सनत्कुमार के शब्दों में प्राणियों के छः वर्ग हैं - १. दीर्घनिकाय १, २ | पृ० १६, २० २. महाभारत, शांतिपर्व २८, ३३ ३. आयारो अ० ५ Jain Education International ४- हरिद्राभिजाति ५ - शुक्लाभिजाति ६- परमशुक्लाभिजाति इनमें कृष्ण-नील और धूम्र वर्ण का सुख मध्यम है, रक्त वर्ण अधिक सहनीय है । हारिद्र वर्ण सुख का है और शुक्ल वर्ण सुखप्रद है | २ ४- रक्त ५- हारिद्र ६— शुक्ल लेश्या के रंगों तथा महाभारत के वर्ण निरूपण में बहुत साम्य है । रंगों के प्रभाव की व्याख्या सब दर्शन साहित्य में प्राप्त है । पर वस्तु स्थिति यह है कि लेश्या का जितना सूक्ष्म व तलस्पर्शी निरूपण जैन वाङ् मय में मिलता है, उतना विशद व गम्भीर विवेचन अन्यत्र कहीं पर भी उपलब्ध नहीं होता । यह भाव 'अहिलेश्या' जिसकी लेश्या मनोवृत्ति संयम से बाहर नहीं है । लेश्या तेजो-पद्म- शुक्ल के अर्थ में है । आयारी में श्रद्धा का प्रकर्व भाव बतलाते हुए मनोयोग के लिए लेश्या का प्रयोग किया गया है । शिष्य गुरु की दृष्टि का अनुगमन करें, उनकी लेश्या में विचरें अर्थात् उनके भावों का अनुगमन करें 13 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016038
Book TitleLeshya kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year2001
Total Pages740
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy