SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 399
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लेश्या-कोश २३७ है । सनत्कुमार, माहेन्द्र, ब्रह्मलोक ( नौ लोकांतिक, द्वितीय किल्विषी ) में एक पद्मलेश्या होती है। उसके बाद लांतक से सर्वार्थसिद्ध ( तीसरा किल्विषी ) सब देवों में शुक्ललेश्या होती है। कल्पातीतास्ततो ज्ञया देवा वैमानिकाःपरे । अहमिन्द्राभिधानास्ते प्रवीचार वि वर्जिताः ॥१७८।। वि वद्धित शुभध्यानाः शुक्ललेश्यावलम्बिनाः ॥१७॥ -ज्ञाना० प्रक ३० । श्लो १७८-१७६ कल्पदेवों के ऊपर कल्पातीत देव ( नव नवेयक व पांच अनुत्तर विमान ) है। वे देव अहमिन्द्र नाम से वर्णन किये जाते हैं । अर्थात् उनका आचार्यों ने अहमिन्द्र नाम कहा है। वे अहमिन्द्र काम-रहित है उनके स्त्री का मैथुन-वर्जित हैं अतः वहां देवांगनायें नहीं होती हैं । वे शुक्ललेश्या के धारण करने वाले हैं। कल्पेषु च विमानेषु परतः परतोऽधिकाः । शुभलेश्यायुर्विज्ञान प्रभावः स्वर्गिणः स्वयम् ।। -ज्ञाना० प्रक ३६ । श्लो १८१ कल्पों में और कल्पातीत विमानों के देवों में शुभलेश्या, आयु-विज्ञान प्रभावादिक करके देव स्वयं ही अगले-अगले विमानों में अधिक-अधिक बढ़ते ६ से ८ सलेशी जीव ६१ सलेशी जीव और समपद .६१ १ सलेशी जीव-दण्डक और समपद सलेस्सा णं भंते ! नेरइया सव्वे समाहारा, समसरीरा, समुस्सासनिस्सासा सव्वे वि पुच्छा ? गोयमा ! एवं जहा ओहिओ गमओ तहा सलेस्सागमओ वि निरवसेसो भाणियन्वो जाव वेमाणिया। -पण्ण० प १७ । उ १ । सू ११ । पृ० ४३७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016038
Book TitleLeshya kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year2001
Total Pages740
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy