SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 624
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - कोश ५३२ दस प्रदेश यावत् संख्यात प्रदेश यावत् आकाश के असंख्यात प्रदेश को अवगाहित करने वाले स्कंध पुद्गल अनंत है । पुद्गल - • ६९१ स्कंध पुद्गल और युग्म संख्या द्रव्य की अपेक्षा स्कंध पुद्गल की संख्या एक वचन की अपेक्षा, बहुवचन की अपेक्षा परमाणुपोग्गले णं भंते ! दव्वट्टयाए कि कडजुम्मे, तेओए, दावरजुम्मे, कलिओगे ? गोयमा ! नो कडजुम्मे, नो तेओए, नो दावरजुम्मे, कलिओगे । एवं जाव अनंतपएसिए बंधे । - भग० श २५ । उ ४ । सू १६८ पृ० ९२४ एक वचन की अपेक्षा - परमाणु पुद्गल द्रव्यार्थ से कृतयुग्म, त्र्योज और द्वापरयुग्म नहीं है, कल्योज है । इसी प्रकार द्विप्रदेशी स्कंध यावत् अनंत प्रदेशी स्कंध द्रव्यार्थ कृतयुग्म, त्र्योज और द्वापर युग्म नहीं है, कल्योज है । परमाणुपोग्गला णं भंते ! दव्वट्टयाए कि कडजुम्मा पुच्छा । गोयमा ! ओपादेसेणं सिय कडजुम्मा जाव सिय कलिओगा ; विहाणादेसेणं नो कडजुम्मा, नो तेओगा, नो दावरजुम्मा, कलिओगा । एव जाव अगंत एसिया बंधा। - भग० श २५ । उ ४ । सू १६९ । पृ० ९२४ परमाणु पुद्गल बहुत परमाणु पुद्गल द्रव्यार्थ की अपेक्षा - ओघादेश से कदाचित् कृतयुग्म यावत् कल्योज है । विधानादेश से कृतयुग्म त्र्योज और द्वापर युग्म नहीं है, किन्तु कल्योज है । इसी प्रकार द्विप्रदेशी स्कंध यावत् अनंत प्रदेशी स्कंधों के विषय में जानना चाहिए । नोट- परमाणु पुद्गल अनन्त होने पर भी उनमें संघात और भेद के कारण अनवस्थित रूप होने से वे ओघादेश से कृतयुग्मा होते हैं । विधानादेश से अर्थात् प्रत्येक की अपेक्षा तो वे कल्यीज ही होते हैं । इसी प्रकार द्विप्रदेशी स्कंध आदि के विषय में भी कृतयुग्मादि संख्या से स्वयंमेव घटित कर लेना चाहिए । Jain Education International युग्म की अपेक्षा पुद्गल स्कंध दुप्पएसिया णं पुच्छा । गोयमा ! ओघादेसेणं कडजुम्मपएसोगाढा, नो तेयोगपएसोगाढा, नो दावरजुम्मपएसोगाढा, नो कलिओगपएसोगाढा । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy