SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 119
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पुद्गल-कोश -०४-७६ पोग्गलाहारा ( पुद्गलाहारक ) — भग० श १४ । उ ६ । प्र० १ । पृ० ७०१ पुद्गलों का आहार करने वाला । यहाँ नारकी जीव का विवेचन किया गया है । नारकी जीव पुद्गलों का आहार करते हैं अतः वे पुद्गलाहारक कहे जाते हैं । • ०४.७७ पोग्गली ( पुद्गली ) - भग० श८ । उ १० । प्र०४५ | पृ० ५७४ 'पोग्गली' जिस जीव के श्रोत आदि इन्द्रियाँ हों वह जीव पुद्गली । जो पुद्गल सहित हो वह पुद्गली । यथा-दड सहित मनुष्य को दंडी कहा जाता है, छत्र सहित मनुष्य को छत्री कहा जाता है उसी प्रकार पुद्गल सहित जीव को पुद्गली कहा जाता है | अतः सिद्ध जीव पुद्गली नहीं होते हैं । संसारी जीव पुद्गली होते हैं । • ०४७८ पोग्गले ( पुद्गल ) २७ भग० श २० । उ २ । प्र ७ । पृ० ७९२ जीव के अभिवचनों में पुद्गल शब्द भी आया है । मूल - जीवत्थिकायस्स णं भंते! केवतिया अभिवयणा पन्नत्ता ? गोमा ! अणेगा अभिवयणा पन्नत्ता x x x पोग्गले ति वा x x x | टीका- 'पोग्गले' त्ति पूरणाद् गलनाच्च शरीरादीनां पुद्गलः । जीव पुद्गलों को शरीर आदि के रूप में ग्रहण भी करता है और उत्सर्ग भी करता है अतः जीव का एक अभिवचन पुद्गल भी कहा गया है । • ०४७९ पोग्गलोवचए (पुद्गलोपचय ) Jain Education International पुद्गलोपचय - पुद्गलों का उपचय - संग्रह | पुद्गलों का उपचय प्रयोग से भी होता है और स्वाभाविक रूप से भी । वत्थस्स णं भंते ! पोग्गलोवचए कि पओगसा, वीससा ? पओगसा वि, वीससा वि । - भग० श ६ । उ ३ । प्र५ । पृ० ४९३ वस्त्र में पुद्गल का उपचय प्रयोग से भी होता है और स्वाभाविक रूप से भी होता है । For Private & Personal Use Only गोयमा ! www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy