SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 108
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १६ पुद्गल - कोश नोआगम पुद्गलद्रव्यनिक्षेप - यहाँ पर जीव, धर्म, अधर्मं, काल और आकाश द्रव्य वर्गणाओं को बाद देकर पुद्गलद्रव्य का ही निक्षेप किया गया है अत: इसे नोआगमपुद्गल द्रव्यनिक्षेप कहा गया है । निक्षेप - वह प्रकरण या वर्णन जिससे पदार्थ का निश्चय होता है । जिससे आगमपुद्गल द्रव्य का निश्चय किया जा सके वह नोआगमपुद् गलद्रव्यनिक्षेप । ·०४.३४ णोकम्मपोग्गला ( नोकर्मपुद्गल ) - षट्० खं० ४ । २ । सू १०, १ टीका । पु १२ | पृ० ३०२ कर्म वर्गणा के अतिरिक्त जो भी पुद्गलों की वर्गणा है वह नोकर्मपुद्गल । ·०४ ३५ तज्जोगपोग्गलमयं ( तद्योग्य पुद्गलमय ) विशेभा० गा ३५२५ यहाँ मन का विवेचन है । जिससे मनन किया जाय वह मन । द्रव्यतः वह मनन द्रव्यमन से होता है और यह द्रव्यमन अपने योग्य पुद्गलमय होता है । इसी प्रकार गाथा ३५२६ में द्रव्यवचन योग्य पुद्गलों का कथन है तथा गाथा ३५२७ में काययोग्य पुद्गलों का कथन है । ०४.३६ तेयापोग्गलपरियट्टे ( तेजसपुद्गलपरावत ) भग० श १२ । ४ । प्र १४ । पृ० ६६० तेजस शरीर में वर्तता हुआ जीव तैजस शरीर के प्रायोग्य द्रव्यों को समस्त भाव से तैजस-शरीर रूप में जितने काल में ग्रहण कर लेता है उसे तैजसपुद्गलपरावतं कहते हैं । - ०४ ३७ तेयापोग्गल परियट्टनिव्वत्तणाकाल ( तेजस पुद्गलपरावर्त निवंतंना काल ) - भग० श १२ । ३४ । प्र ३० । पृ० ६६२ तेजस पुद्गल परावर्त के निष्पन्न होने का काल - इसमें अनन्त उत्सर्पिणीअवसर्पिणी जितना काल लग जाता है । ०४ ३८ तेयासरीरपोग्गलाणं ( तेजसशरीरपुद्गल ) - षट्० खं० ५ । ६ । सू ४६ टौका | पु१४ । पृ० ४२ जो पुद्गल जीव के तैजसशरीर रूप में परिणत हुए हैं वे तंजसशरीरपुद्गल । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016030
Book TitlePudgal kosha Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1999
Total Pages790
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy