SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 52
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( 51 ) शुक्लध्यान में शुभयोग व योग न भी हो । शुक्लध्यान के पहले दो प्रकारों में शुक्ललेश्या और तीसरे प्रकार में परम शुक्ललेश्या होती है । चतुर्थं प्रकार लेश्यातीत होता है । भवस्थ सयोगी और अयोगी केवली के चित्त का अभाव होने पर भी उपयोग रहता ही है । अनाहारक अयोगी जीवों के शरीर से जो औदारिक परमाणु निर्जीर्ण होते हैं उनका यह जघन्य व उत्कृष्टकाल कहना चाहिए । दिगम्बर मतानुसार सकषायी के शुक्लध्यान नहीं होता है अर्थात् अकषायी में शुक्लध्यान होता है । अभिनिष्क्रमण के समय भगवान महावीर जब श्रेष्ठ पालकी में आरोहण किया, उस समय उनके दो दिन का उपवास था, उनके अध्यवसाय शुभ थे, लेश्या विशुद्धमान थी । कहा है भी शुभ छ उ भत्ते अकवसाणेणं सोहणेण जिणो । लेस्साहि विसुज्तो आरुहई उत्तमं सीयं ॥ - आया० श्रु० २ । अ १५ । गा० १२१ अस्तु जब भगवान के अध्यवसाय शुभ थे तथा लेश्या विशुद्धमान थी - तब जोग थे | जैन सिद्धान्तदीपिका में कहा है "परिणामविशेषः करणम् ।" -प्र० ५।७ अर्थात् आत्मा के परिणाम विशेष को करण कहते हैं । यह करण की अन्य परिभाषा है । संयमी साधुओं के ध्यान आदि के द्वारा जो शुभ योग का निरोध होता है। यह अयोग संवर का ही एक अंश है ।" अयोग संवर शैलेशी अवस्था ( शैल - ईश ) मेरुउसकी तरह अडोल अवस्था चौदहवें गुणस्थान में होती है । यह ध्यान योगनिरोध - मनोवाक्काय के निरोध को भी ध्यान कहा जाता है । केवली के होता है । शुक्लध्यान के चार भेद हैं जिसमें सूश्मक्रियाप्रतिपाति ध्यान में एक काययोग होता है तथा समुच्छिन्नक्रियाऽनिवृत्ति ध्यान में योग नहीं होता है । विवित्सं पेच्छ अप्पाणं तह य सव्वसंजोगे । Jain Education International शरीर और आत्मा को तथा सभी संयोगों को आत्मा से भिन्न मानना यह विवेक है । १. जैन सिद्धांतदीपिका ५ । १२ - ध्याश० गा० ९२ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016029
Book TitleYoga kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1996
Total Pages478
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy