SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 250
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महावीर के जन्म दिवस की शुभ बेला आई प्रसारण, महावीर के जन्म दिवस की शुभ बेला आई | हुआ जब अत्याचार चारों ओर नदियाँ लगी बहने खून की अज्ञान के कारण । तब कुण्डलपुर में त्रिशला सिद्धार्थ के भवन, जन्मे वीरप्रभु दूर करने मिथ्यात्व के भ्रमण | वीर प्रभु के आगमन से पावन धरा हुई । महावीर के जन्म दिवस 11 को अपनाया, राज ताज छोड़ प्रभु ने जंगल नहीं मात पिता, सुख-संपत्ति का ध्यान आया । सम्यक्त्व की किरण से स्व-पर का प्रकट भेद दिखाया, मोह निद्रा में सोये जग को दिव्य ध्वनि से जगाया । वर्द्धमान ने सन्मति की शीतल गंगा बहाई | महावीर के जन्म दिवस 11 .... मानव ही दानव बना रक्षक ही भक्षक, वीर ने सिखाया सब को धर्म अहिंसा का सबक । शिवपुर के पथिक ने बनकर ज्ञान की मशाल, छाये हुए अंधेरों को मिटा दिया तत्काल । 'जीवो प्रोर जीने दो सभी को लेकर संदेशा भाई । महावीर के जन्म दिवस 11 08.0 Jain Education International सुश्री हेमलता जोहरापुरका सुख, शान्ती अरु प्रेम का प्याला हमें पिलाया, अति वीर ने जिन धर्म का झण्डा ऊँचा फहराया । मानव को वीतरागता का पाठ पढ़ाया, मर्म आत्म धर्म का सब जग को बताया । 'अमर है यह धर्म' गूंज उठी शहनाई । महावीर के जन्म दिवस 11 .... .... 5/13 For Private & Personal Use Only प्रतिनिधि महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना 57, नंदनवन कॉलोनी नागपुर - 9 www.jainelibrary.org
SR No.014033
Book TitleMahavira Jayanti Smarika 1981
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanchand Biltiwala
PublisherRajasthan Jain Sabha Jaipur
Publication Year1981
Total Pages280
LanguageEnglish, Hindi
ClassificationSeminar & Articles
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy