SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 442
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 2. सरदार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मरूबाग क्षेत्र) के मैदान में इन्डोर स्टेडियम निर्मित कराया जायेगा जिसकी अनुमानित राशि 5 लाख रुपये होगी। 3. महावीर पार्क का निर्माण--जिसकी अनुमानित व्यय राशि 40000). होगी इसमें भगवान महावीर के सिद्धान्तों का शिलालेख स्थापित किया जायेगा। इस हेतु स्थानीय समिति ने 10000) की धनराशि नगर सुधार न्यास जोधपुर को भेग 4. 82 भवन की महावीर बस्ती का निर्माण किया जायेगा जिसकी निर्माणाधीन व्यय 380000) रुपये होगा। इस कार्य में 15000) रु० की धनर शि जोधपुर जिला भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति की तरफ से व्यय किये जा चुके हैं। जोधपुर नगर से बाहर जिले में भी निम्न योजनाएं हाथ में ली गई हैं तथा उनका कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है : .. 6. पीपाड़ शहर में श्रीमति सुग्राबाई धर्मपत्नी श्री गणेशमल गांधी द्वारा पोयं लोजिकल लेब्रोटरी के भवन का निर्माण करवाया गया जिस पर 7000) रु. की धनराशि .. व्यय हुई। 6. पीपाड़ शहर की माताओं एवं बहनों के आपसी सहयोग से 3000) रु० को तीन हजार रुपये की राशि एकत्रित कर प्रसूति कक्ष का निर्माण करवाया गया । स्थानीय बाबा पाश्रम पीपाड़ शहर में स्वर्गीय भंवरलाल जी कटारिया की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री अमृतलाल कटारिया द्वारा 2051 की लागत से वाटिका का निर्माण किया गया। इस वाटिका में कुल राशि 10000) दस हजार खर्च होने का अनुमान है। बिलाड़ा कस्बे में 25 शैयाओं का अस्पताल भवन निर्माण योजना शीघ्र प्रारम्भ की जारही है जिसके लिये अब तक लगभग 2 लाख रुपये की धन राशि एकत्रित की जा चुकी है। लगभग 5 लाख रुपये की राशि एकत्रित किये जाने का प्रयास जारी है। भवन का नक्शा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया जा चुका है। 9. ग्राम इन्द्रोका के विद्यालय में 500) रु० की धनराशि महावीर कक्ष हेतु प्रदान की गई। 10. ग्राम बालेसर में भगवान महावीर प्राथमिक पाठशाला भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है । जोधपुर जिले में मानव सेवा तथा राहत कार्य :11. गरीब व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क आवश्यक औषधियां अनुदान योजना एवं खून एक वर्ष के लिये वितरण कार्य चल रहा है । अनुमानित व्यय राशि 50000)6. होगी। 13. कुष्ट रोगियों को बसाने हेतु 60 कच्चे झोंपड़े 10000) दस हजार रुपये की लागत राशि के बनवाये गये। । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.014031
Book TitleMahavira Jayanti Smarika 1975
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhanvarlal Polyaka
PublisherRajasthan Jain Sabha Jaipur
Publication Year1975
Total Pages446
LanguageEnglish, Hindi
ClassificationSeminar & Articles
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy