SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बौद्ध वाङ्मय में मङ्गल की अवधारणा ८. कार्य में दक्ष होना, शिल्पनिपुण होना (सिप्पञ्च)। ९. शीलसम्पन्न होना, व्यवहार कुशल होना (विनयो च सुसिक्खितो) । १०. सत्याश्रित सुभाषित का प्रयोग करना ( सुभासिता च या वाचा) । ११. माता-पिता का उपस्थान (सेवा) करना ( मातापितु - उपट्ठानं ) । १२. परिवार का परिरक्षण, स्त्री- बच्चों को आश्रय प्रदान करना, पुत्रदारसंग्रह (पुत्तदारस्स सङ्गहो) । १३. अनाकुल अर्थात् द्वन्दरहित कर्म करना ( अनाकुला च कम्पन्ता ) । १४. दूसरों के कल्याण के लिए दान देना (दानञ्च) । १५. धर्माचरण करना, काय, मन तथा वचन से प्रशस्त आचरण करना (धम्मचरिया च ) | १६. कुटुम्बों, सम्बन्धियों तथा अन्य सम्बद्ध लोगों अर्थात् परिचारकों एवं अनुयायिवर्गों को सहयोग प्रदान करना (जातकानं च संगहो ) । १७. वैसे कर्मों को करना जो दूसरों के लिए हानिकर न हो, अनवद्य कर्मों को करना (. अनवज्जानि च कम्मानि) । १८. पाप से विरति १९. कार्यों, शब्दों तथा चित्त में बुरे विचारोंका स्थगन ( अरतीविरतीपापा) । २०. मद्यपान न करना, अथवा मादक एवं मदनीय द्रव्यों के साहचर्य से विरमण ( मज्जपाना च संयमो ) । २१. धर्मों में प्रमाद न करना (अप्पमादो च धम्मेसु) । २२. दूसरों को गौरव प्रदान करना, आदरणीयों को आदर देना (गारवो च) । २३. विनम्र होना, विनयिता से युक्त होना (निवातो च) । २४. सुन्दर एवं अनवद्य साधनों से अर्जित वस्तुओं से संतुष्ट रहना, दूसरों की वस्तुओं में स्पृहा न करना ( सुन्तुट्ठी च) । २५. कृतज्ञता ज्ञापित करना ( कतता ) । २६. समय-समय पर धर्म-श्रवण करना ( कालेन धम्मसवनं) । २७. क्षान्ति (धैर्यवान्) होना, सहिष्णुता, तितिक्षा ( खन्ती च ) । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.014030
Book TitleShramanvidya Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBrahmadev Narayan Sharma
PublisherSampurnanand Sanskrut Vishvavidyalaya Varanasi
Publication Year2000
Total Pages468
LanguageHindi
ClassificationSeminar & Articles
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy