SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 51
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सोहनलालजी सेठी, श्री सुदीपजी सोनी, एवं बड़े श्री ओमप्रकाशजी जैन, श्री कैलाशजी गोधा, प्रतिष्ठानों आदि का आभारी हूँ। श्री दिनेशकुमारजी गोधा, श्री हरकचन्दजी, श्री आर. के. लहाडियाजी. श्री रविन्द्र श्री श्रेयांसकुमारजी बाकलीवाल, श्री मनोजजी कुमारजी जैन बैनाडा, श्री अमरचन्दजी छाबड़ा के पापड़ीवाल, श्री विनयजी जैन, श्री अविनाशजी जैन, प्रयत्नों से मिले विज्ञापनों के सहयोग के लिए मुझे से श्री योगेशकुमारजी टोडरका, श्री जिनेन्द्रजी पाटनी, इनका आभार व्यक्त करने में प्रसन्नता का अनुभव श्री नरेन्द्रकुमारजी ठोलिया, श्री भागचन्दजी छाबड़ा, हो रहा है। श्री विजयकुमारजी सौगाणी, श्रीकैलाशचन्दजी गोधा, श्री राकेशजी गोधा, श्री मनीषजी बैद, श्री विनोदजी प्रतिवर्ष स्मारिका में विज्ञापन दिलाने के छाबड़ा, श्री विवेकजी पाटनी, श्री जिनेन्द्रकुमारजी लिए समाज के कई गणमान्य महानुभावों से सम्पर्क कासलीवाल, श्री जयकुमारजी पाटनी कालाडेरावाले, होता है। और उनमें से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से श्री सभाषजी जैन, श्री राकेशजी जैन, श्री अशोकजी कईयों का उल्लेखनीय सहयोग मुझे मिला है, इसके कोड़ीबाल, श्री राकेशजी छाबड़ा, श्री राकेशजी लिए मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुये संघी, श्री वीर बहादुरजी बज, श्री ए.के. साह साहब, भविष्य में भी पूर्ण सहयोग की अभिलाषा रखता हूँ। श्री कान्तीकुमारजी सेठी, श्री राकेशजी ठोलिया, श्री मुझे मिले उल्लेखनीय सहयोग में श्री किशोरजी सुनीलजी बख्शी सहित उपर्युक्त महानुभावों एवं इनके सरावगी, श्री त्रिलोकचन्दजी कोठारी, श्री मुकेशजी अतिरिक्त अन्य महानुभावों से मिले सहयोग के लिए छाबड़ा, श्रीमती श्वेताजी पाण्डया, श्री अभयजी सभी का आभार एवं भविष्य में भी सहयोग की गोधा, श्री आमोदजी दीवान, श्री कमलकुमारजी आशा। गंगवाल, डॉ. सुभाषजी गंगवाल, श्री कमलचन्दजी छाबड़ा, श्री उमरावमलजी संघी, श्री एम. के. जी प्रबन्ध मंडल के मेरे साथी श्री सुरेशजी बज जैन, श्री एकेन्द्रकुमार जी, श्री कैलाशजी साह, तथा श्री दर्शनकुमारजी बाकलीवाल, निर्मलकुमारजी श्री सुरेन्द्रमोहनजी, श्री प्रेमचन्दजी बड़जात्या, श्रीमती कासलावाल आधक साक्रय __कासलीवाल अधिक सक्रिय रहे हैं - इस हेतु मैं इनका वन्दनाजी टोंग्या, श्रीमती मधुजी पाटनी. आभार व्यक्त करता हूँ। श्री भारत भूषणजी जैन, श्री विनोदजी कोटखावदा, मुद्रण कार्य में श्री रमेशचन्दजी शास्त्री, जैन श्री प्रकाशजी अजमेरा, श्री शांतिकुमारजी गोधा, कम्प्यूटर्स का सहयोग मिला है, उन्होंने समय पर कार्य श्री रमेशचन्दजी चाँदवाड़, श्री सुधीरजी (लाली), बहुत सुन्दरता से पूर्ण किया उनको धन्यवाद ! श्री रामबाबूजी जैन, श्री सन्दीपजी पापडीवाल, - जयकुमार गोधा श्री अनिलजी जैन, श्री सुरज्ञानीलालजी जैन, प्रबन्ध सम्पादक, महावीर जयन्ती स्मारिका राजस्थान जैन सभा महावीर जयन्ती स्मारिका 2007 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.014025
Book TitleMahavira Jayanti Smarika 2007
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhanvarlal Polyaka
PublisherRajasthan Jain Sabha Jaipur
Publication Year2007
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationSeminar & Articles
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy