SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 229
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ में हुए 10 आर. विलियम के अनुसार सिद्धसेनगणि का समय ई० आठवीं शताब्दी के आसपास का है। 11 अतः यह निश्चित ही है कि सिद्धसेनगणि सातवीं-आठवीं शताब्दी में हुए । तत्वार्थभाष्यवृत्ति की रचना तत्वार्थराजवार्तिक से पूर्व तत्वार्थ सूत्र पर अनेक टीकाएं रची गई हैं। इनमें से कुछ श्वेताम्बर परम्परानुसार रची गई हैं और अन्य दिगम्बर परंपरानुसार । तत्वार्थ सूत्र पर स्वोपज्ञभाष्य रचा गया, जिसका रचना - काल दूसरी-तीसरी शताब्दी माना गया है । तत्वार्थ सूत्र की एक अन्य टीका 'पूज्यपाद देवनंदी कृत सर्वार्थसिद्धि है, यह दिगम्बर- परम्परानुसार रची गई है। इसका रचना काल विक्रम की ५-६ शताब्दी है । एक अन्य टीका सिद्धसेनगणि कृत तत्वार्थभाष्यवृत्ति है । यह स्वोपज्ञ भाष्य पर श्वेताम्बर - परम्परानुसार रची गई है। सिद्धसेनगणि का समय ई. सातवीं-आठवीं शताब्दी है । दिगम्बर-परंपरानुसार रची गई एक अन्य टीका भट्ट अकलंक कृत तत्वार्थराजवार्तिक है। भट्ट अकलंक का समय ईस्वी ७-८ शताब्दी है । अतः सिद्धसेनगणि तथा अकलंक दोनों समकालीन हैं । परन्तु उनके द्वारा रची गई तत्मार्थसूत्र की टीकाओं में पौर्वापर्य अवश्य होगा । यह विवाद का विषय बना हुआ है कि दोनों (तत्त्वार्थभाष्यवृत्ति तथा सत्याराजयागिक) में से कौन सी टीका पहले रची गई और कौन सी बाद में । तत्वात तथा तत्वायंभाष्यवृत्ति के आन्तरिक अव लोकन के आधार पर कहा जा सकता है कि तत्वार्थभाष्यवृत्ति तत्वार्थ राजवार्तिक से पहले रची गई। इस मत का समर्थन चारचार आधारों से किया जा सकता है। प्रथम सूत्रपाठ का खण्डन, द्वितीय तृतीय वयय विकास चतुर्थ-परम्परा-विशेष के मत का स्थापन करने की प्रवृत्ति । 7 सूत्रपाठ का खण्डन तत्वार्थसूत्र ३.१ परी राजवादिक में अकलंगाने श्वेताम्बर परम्परा मान्य सूत्रपाठ -- "सप्ताधोऽधः पृथुतरा : " का उल्लेख किया है। यही सूत्रपाठ तत्त्वार्थभाष्य तथा तत्वार्थभाष्यवृत्ति में मिलता है । अकलंक ने इसी सूत्रपाठ को तर्कबल से असंगत कहा है। 13 इसी प्रकार तत्वार्थसूत्र ४.८ की राजवार्तिक में अकलंक ने श्वेताम्बर-परम्परा मान्य सूत्रपाठ को अनुपयुक्त बतलाया " है । ऐसा प्रतीत होता है कि तत्वार्थराजवार्तिक रचते हुए अकलंक - के सम्मुख तत्वार्थभाष्य तो था ही पर तत्वार्थभाष्य के अतिरिक्त 1 १०० तासूत्र (हिन्दी) परिचय ०४२ ११. आर० विलियम, जैन योग, लन्दन सन् १९६२, पृ० ७ १२. विस्तार के लिये देखिये -- अनन्तवीर्य, सिद्धिविनिश्चय टीका संपादक डा० महेन्द्रकुमार जैन न्यायाचार्य काशी, सन् १९५९, भाग प्रथम पृ०४४-५५ १३. अकलंक, तत्वार्थवार्तिक, भाग प्रथम संपादक पं० महेन्द्रकुमार जैन न्यायाचार्य काशी, सन् १९५३, पृ० १६१ १४. नहीं. ०२१५ बी. नि. सं. २५०३ Jain Education International 1 ऐसी कोई महती टीका भी थी, 15 जिसमें प्राप्य सूत्रपाठ का अकलंक ने केवल खण्डन ही नहीं किया है अपितु स्व-परम्परामान्य सूत्रपाठ की महत्ता बताने के लिए अकलंक को तर्क -बल से उस सूत्रपाठ का निराकरण करने की आवश्यकता भी जान पड़ी । इसके स्थान पर तत्वार्थ भाष्यवृत्ति में सिद्धसेनगण द्वारा किया गया दिगम्बर- परम्परामान्य सूत्रपाठों का खण्डन अपेक्षाकृत कम प्रबल है. हालांकि सिद्धसेनमणि ने तत्वार्थभाव्यवृत्ति जिसका रचनाकाल तत्वार्थभाष्य के पश्चात् है तथा जो श्वेताम्बर परम्परा में विद्वद्कार्य मानी जाती है, में तत्वार्थ सूत्र पाठों के पाठान्तर तथा उनके विषय में कहे गए अन्य विद्वानों के मत कहे हैं । इसका तात्पर्य है कि सिद्धसेनगणि के समय में तत्वार्थ सूत्र के विभिन्न पाठ उपलब्ध ये परन्तु दिगम्बर श्वेताम्बर परम्परानुसार सूत्रपाठ का विवाद इतना प्रबल नहीं था जितना अकलंक द्वारा तत्वार्थराजवार्तिक रचते समय था । अतः स्वपरम्परामान्य सूत्रपाठ की सुरक्षा के लिए अकलंक को दिगम्बर परम्पराविरोधी तथा श्वेताम्बर परम्परानुसार सिद्धसेनगणीय तत्वार्थभाष्यवृत्ति में पाए जाने वाले सूत्रपाठों का खण्डन करना पड़ा । श्वेताम्बर परम्परा मान्य तत्वार्थसूत्र के पंचम अध्याय में एक सूत्र है " द्रव्याणि जीवाश्च" दिगम्बर टीकाकार पूज्यपाद ( विक्रम ५ - ६ सदी) ने इस सूत्र को " द्रव्याणि " तथा " जीवाश्च" शे सूत्रों में कहा है ।" सिद्धसेनमणि ने उक्त सूत्र को दो सूत्रों में विभाजन को अयुक्त बताया है 127 परन्तु अकलंक 'तत्वार्थवातिकार' ने पाणि" तथा "जीवाश्च" इन दोनों सूत्रपाठों को युक्त कहा है तथा तर्कबल से इन दोनों सूत्रपाठों की सिद्धि की है ।18 इससे निष्कर्ष निकलता है कि तत्वाभाष्य (२३ सदी) में कथित एक सूत्र का दो सूत्रपाठों में विभाजन पूज्यपाद देवानन्दी (५-६ सदी) सर्वार्थसिद्धिकार को मान्य है। सिद्धसेनगणि, तत्वार्थभाष्यवृत्तिकार ने सर्वार्थसिद्धि में कथित दोनों पाठों का उल्लेख किया है तथा सूत्र के इस प्रकार के विभाजन को असिद्ध कहा है, उसी के प्रत्युउत्तर में अकलंक को विस्तार से सिद्ध करना पड़ा कि एक सूत्र " द्रव्याणि जीवाश्च" कहने से केवल जीव ही द्रव्य कहे जायेंगे, अजीव नहीं । अधिकार रहने पर जब तक इस प्रकार का प्रयत्न न किया जाय तब तक अजीवों में द्रव्यरूपता नहीं बन सकती । अतः पृथक् सूत्र बनाना उचित है 120 इस विवाद से निष्कर्ष १५. सिद्धसेनगणि कृत तत्वार्थभाष्यवृत्ति ही इस रूप में उपलब्ध है। १६. पूज्यपाद देवनंदी, सर्वार्थसिद्धि, संपादक पं. फूलचन्द सिद्धांतशास्त्री काशी सन् १९५५ प्रथम संस्करण पृ० २६६-२६८ १७. सिद्धसेनगणि, तत्वार्थभाष्यवृत्ति, भाग प्रथम, पृ० ३२० १८. अकलंक, तत्वार्थवार्तिक, भाग दो संपादक पं. महेन्द्रकुमार जैन न्यायाचार्य काशी, सन् १९५७ पृ० ४४२-४४३ १९. सिद्धसेनगणितत्वायंभाष्यवृति भाग प्रथम, पू० १२० २०. अकलंक, तत्वार्थवार्तिक भाग २, पृ० ४४२-४४३ For Private & Personal Use Only १९ www.jainelibrary.org
SR No.012039
Book TitleRajendrasuri Janma Sardh Shatabdi Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsinh Rathod
PublisherRajendrasuri Jain Navyuvak Parishad Mohankheda
Publication Year1977
Total Pages638
LanguageHindi, Gujrati, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy