SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ साध्वारत्न पुष्पवता आभनन्दन ग्रन्थ वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला दो युग-युग में चमके यश गावे नर-नारी धन्य महासतीजी पुष्पवती गुणधारी ॥ टेर ॥ सब देशों का सरताज मेवाड़ कहावे । पिता जीवनसिंह वरड़िया वंश दिपावे । हुई माता आपकी प्रेम कुंवर सुखकारी ॥ १ ॥ जब चार वर्ष की आयु आपने पाई तब माता आपकी सुरलोक सिधाई ॥ सब परिजन के नयनो में बहता वारी ॥ २ ॥ गोगुन्दा के सेठ श्री मगनलाल मन भाये । उसकी सुता से लग्न कर हर्षाये, तीज कुंवर का नाम वह सुन्दर बाला माता की ४ । फिर धन्ना सबको तज घर हो बड़ा प्रियकारी ॥ ३ ॥ मन में अति हर्षाती । सेवा करके प्रेम बढ़ाती, नाम के भ्रात हुए जयकारी ॥ करके तात स्वर्ग में जाते, गया सूना आगे कथा सुनाते । तीनों के मन वैराग्य हुआ उस वारी ।। ५ ।। विक्रम संवत् उन्नीस सौ चौराणु आया 1 तब सुन्दर कुंवर ने संयम का व्रत ठाया । तेरह वर्षों की उमर मोहनगारी ।। ६ ।। गुरुदेव आपके ताराचन्दजी प्यारे । उनके कुल में पुष्कर मुनि जैन सितारे । नौ वर्ष के भ्राता धन्ना दीक्षा धारी ॥ ७ 1 फिर तीज कुंवरजी पति विरहणी नारी, सती सोहन कुंवर जी शिक्षा दी हितकारी । लीना है संयम धार सकल दुःख टारी ॥ ८ ॥ माता पुत्री ने एक ही गुरुणी कीनी, कई शास्त्र थोकड़े सीखी है गुण खानी दिया पुष्पवती शुभ नाम है महिमा भारी ॥ ६ ॥ साहित्यरत्न की पास परीक्षा श्री रमाशंकर जी से पढ़ी हर्ष मन करके । जिनके चरणों में "चन्द्र" रहे हर वारि ।। १० ।। करके. --आर्या चन्द्रावती वन्दना के इन स्वर में एक स्वरों मेरा मिला दो | ६७ www.jainellit
SR No.012024
Book TitleSadhviratna Pushpvati Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDineshmuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1997
Total Pages716
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy