SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 320
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनुमान-भेद बतलाये हैं - १ दृष्ट और २ सामान्यतोदृष्ट । अथवा १. स्वनिश्चितार्थानुमान और परार्थानुमान । मीमांसादर्शन में शबरने' प्रशस्तपाद के प्रथमोक्त अनुमानद्वैविध्यको ही कुछ परिवर्तनके साथ स्वीकार किया है - १ प्रत्यक्षतोदृष्टसम्बन्ध और २ सामान्यतोदृष्टसम्बन्ध | सांख्यदर्शन में वाचस्पतिके' अनुसार वीत और अवीत ये दो भेद भी मान लिये हैं । वीतानुमानको उन्होंने पूर्ववत् और सामान्यतोदृष्ट द्विविधरूप और अवीतानुमानको शेषवत्रूप मानकर उक्त अनुमानत्रैविध्य के साथ समन्वय भी किया है। ध्यातव्य है कि सांख्योंकी सप्तविध अनुमान - मान्यताका भी उल्लेख उद्योतकर, वाचस्पति और प्रभाचन्द्रने" किया है । पर वह हमें सांख्यदर्शनके उपलब्ध ग्रन्थोंमें प्राप्त नहीं हो सकी । प्रभाचन्द्रने तो प्रत्येकका स्वरूप और उदाहरण देकर उन्हें स्पष्ट भी किया है । आगे चलकर जो सर्वाधिक अनुमानभेद-परम्परा प्रतिष्ठित हुई वह है प्रशस्तपादकी उक्त -१ स्वार्थ और २ परार्थभेदवाली परम्परा | उद्योतकरने पूर्ववदादि अनुमावत्रैविध्यकी तरह केवलान्वयी, केवलव्यति - रेकी और अन्वयव्यतिरेकी इन तीन नये अनुमानभेदों का भी प्रदर्शन किया है । किन्तु उन्होंने और उनके उत्तरवर्ती वाचस्पति तकके नैयायिकोंने प्रशस्तपादनिर्दिष्ट उक्त स्वार्थ परार्थके अनुमानद्वैविध्यको अंगीकार नहीं किया । पर जयन्तभट्ट और उनके पश्चात्वर्ती केशव मिश्र आदिने उक्त अनुमानद्वैविध्य को मान लिया है । ७ बौद्ध दर्शन में दिङ्नागसे पूर्व उक्त द्वै विषयको परम्परा नहीं देखी जाती । परन्तु दिङ्नागने' उसका प्रतिपादन किया है । उनके पश्चात् तो धर्मकीर्ति आदिने इसीका निरूपण एवं विशेष व्याख्यान किया है । जैन तार्किक " इसी स्वार्थ- परार्थ अनुमानद्वैविध्यको अंगीकार किया है और अनुयोगद्वारादिपतिपादित अनुमान त्रैविध्यको स्थान नहीं दिया, प्रत्युत उसकी समीक्षा की है ।१२ इस प्रकार अनुमान -भेदोंके विषय में भारतीय तार्किकोंकी विभिन्न मान्यताएँ तर्क ग्रन्थोंमें उपलब्ध होती हैं । तथ्य यह कि कणाद जहाँ साधनभेदसे अनुमानभेदका निरूपण करते हैं वहाँ न्यायसूत्र आदिमें १. शाबरभा० १।१।५, पृष्ठ ३६ ॥ २. सां० त० कौ० का० ५, पृ० ३०-३२ । ३. न्यायवा० १।११५, पृष्ठ ५७ ॥ ४. न्यायवा० ता० टी० १।१।५, पृष्ठ १६५ । ५. न्यायकु० च० ३।१४, पृष्ठ ४६२ । ६. न्यायवा० ११११५, पृष्ठ ४६ । ७. न्यायमं पृष्ठ १३०, १३१ । ८. तर्कभा० पृ० ७९ । ९. प्रमाणसमु० २।१ । १०. न्यायबि० पृ० २१, द्वि० परि० । ११. सिद्धसेन, न्यायाव० का० १० । अकलंक, सि० वि० ६२, पृष्ठ ३७३ । विद्यानन्द, प्र० प० पृ० ५८ । माणिक्यनन्दि, परी० मु० ३।५२, ५३ | देवसूरि, प्र० न० त० ३ ९, १०, । हेमचन्द्र, प्रमामी० १ २८, पृष्ठ ३९ आदि । १२. अकलंक, न्यायविनि० ३४१, ३४२, । स्याद्वादर० पृष्ठ ५२७ | आदि । Jain Education International २६७ 1 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012020
Book TitleDarbarilal Kothiya Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJyoti Prasad Jain
PublisherDarbarilal Kothiya Abhinandan Granth Prakashan Samiti
Publication Year1982
Total Pages560
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy