SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 156
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रथम खण्ड : श्रद्धार्चन १२१ • + ++ + ++++ ++ + ++++ ++++ ++++ ++++ ++ +++ ++++ प्रो जंगम पुष्कर तीर्थराज, पुष्कर ! तेरा अभिनन्दन है ! 0 गजसिंह राठौड़ जैन न्यायतीर्थ अध्यात्म क्षितिज के दिव्य अरुण, ओ जैन जगत के ज्योतिपुञ्ज ! ओ तपोपूत पुष्कर गुरुवर ! ओ आर्यधरा के महासन्त ! साष्टांग प्रणति पुनि भक्ति सहित, उत्कृष्ट विनय से ओतप्रोत, तव कोटि-कोटि अभिवन्दन युत, अभिनन्दन है, अभिनन्दन है ।। लाखों नदियों के वेग तुल्य, अमृत तुल्य, अमृत स्रोतों से आप्लावित, उच्छल उल्लोल तरंगों से, उद्वेलित अमत-सागर सम । गुरु पुष्कर तेरे अन्तर में, अमत पुष्कर है ओत-प्रोत, ओ जंगम-तीर्थराज तेरा, गुरुवर पुष्कर अभिनन्दन है। तेरे अगाध अन्तस्तल के, उस अमृत-पुष्कर से उद्गत, गंगा-यमुना हग-युग पथ से, मुख से बहती सरस्वती । धारा सङ्गम-सी यह बहती, जन-जन के कलि-मल को धोती, चलते-फिरते ओ तीर्थराज ! पुष्कर ! तेरा अभिनन्दन है। साहित्य-सृजक, ओ उपाध्याय ! उद्भट साहित्यिक-निर्माता, सचमुच तू नव-युगस्रष्टा है, तेरा यश दश-दिशि में मुखरित । हाँ त्रिविध ताप की शान्ति हेतु, तू शीतल चन्दा चन्दन है, ओ महाप्राण ! ओ सद्गुरुवर ! पुष्कर तेरा अभिनन्दन है। दिग्गज देवेन्द्र हीरा गणेश, कविवर रमेश राजेन्द्र आदि, ओ शिल्पी तेरे सुघड़ शिष्य, साहित्यसजन में निशिदिन रत । तब धवल कीति को अजर-अमर, कर रहे मुक्तिपथ को प्रशस्त, कंकर से शंकर निर्मायक ! पुष्कर ! तेरा अभिनन्दन है। हिमगिरि-सा तेरा भव्य दिव्य व्यक्तित्व सौम्य जग सम्मोहक, गुरुतर विराट तेरा स्वरूप, अतिशय प्रताप अनुपम प्रभाव । जल-थल-आकाश-धरातल का, कण-कण समस्त यह प्राणि-संघ, गुजार रहा है पुलकित हो–“गुरु पुष्कर ! तेरा अभिनन्दन है ॥" Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012012
Book TitlePushkarmuni Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni, A D Batra, Shreechand Surana
PublisherRajasthankesari Adhyatmayogi Upadhyay Shree Pushkar Muni Abhinandan Granth Prakashan Samiti
Publication Year1969
Total Pages1188
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size39 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy