SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 693
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भ्यक्तित्व और कृतित्व ] [ ६४६ प्याज के खाने में अनन्त जीवों का घात होता है अतः इसका खाना ठीक नहीं है। -जे. सं. 28-11-57/VI/................ ककड़ी प्रादि तथा बालू आदि के भक्षण में दोष की समानता है या असमानता शंका-सप्रतिष्ठित लौकी, ककड़ी आदि के खाने में तथा आलू, अदरक, मूली आदि कंदमूल खाने में क्या समान दोष हैं या होनाधिक दोष हैं ? समाधान-पालू, अदरक, मूली आदि कंदमूल भी तो सप्रतिष्ठित प्रत्येक वनस्पति हैं। श्री वीरसेन आचार्य ने षखंडागम सत् प्ररूपणा सूत्र ४१ की टीका में कहा भी है "बादरनिगोदप्रतिष्ठितश्चान्तरेषु ध यन्ते, क्व तेषामन्तर्भावश्चेत् ? प्रत्येकशरीरवनस्पतिष्विति ब्रमः के ते ? स्नुगावकमूलकादयः ।" धवल पु० १ पृ. २७१ । प्रश्न-बादर निगोद से प्रतिष्ठित वनस्पति दूसरे आगमों में सुनी जाती है, उसका अन्तर्भाव वनस्पति के किस भेद में होगा? उत्तर-प्रत्येक शरीर वनस्पति में उस सप्रतिष्ठित वनस्पति का अन्तर्भाव होगा। प्रश्न-वे बादर निगोद प्रतिष्ठित अर्थात सप्रतिष्ठित वनस्पतियां कौन हैं ? उत्तर-थूहर, अदरक और मूली आदि बादरनिगोद सप्रतिष्ठित वनस्पतियाँ हैं । उस सप्रतिष्ठितप्रत्येकवनस्पतियों की पहचान निम्न चिह्नों के द्वारा होती है: गूढसिरसंधिपव्वं, समभंगमहीरुहं च छिण्णाह। साहारणं सरीर, तविवरीयं च पत्तेयं ॥ १७॥ मूले कंदे छल्ली, पवाल सालदलकुसुम फलबीजे । समभंगे सदिणंता, असमे सदि होंति पत्तेया ॥ १८ ॥ कन्दस्स व मूलस्स व साला खंदस्स वावि बहुलतरा । छल्ली साणंतजीवा, परोयजिया तु तणुकवरी ॥१८९।। (१) जिनके शिरा ( बहिस्नायु ) सन्धि ( रेखा-बंध ) और पर्व ( गाँठ ) अप्रकट हो । (२) जिसका भंग करनेपर समानभंग हो और दोनों भंगों में परस्पर हीरूक ( अन्तर्गत सूत्र ) तन्तु न लगा रहे। (३) छेदन करनेपर भी जिनकी पुनः वृद्धि हो जाय । (४) जिनकी त्वचा, मूलकन्द, प्रवाल, नवीन कोंपल ( नवीन कोंपल, अंकुर) क्षुद्रशाला ( टहनी ) पत्र, कूल, फल, बीज तोड़ने से समान भंग हो । (५) जिस कन्द, मूल, क्षुद्र शाखा, स्कंध की छाल मोटी हो। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012009
Book TitleRatanchand Jain Mukhtar Vyaktitva aur Krutitva Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Shastri, Chetanprakash Patni
PublisherShivsagar Digambar Jain Granthamala Rajasthan
Publication Year1989
Total Pages918
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy