SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 248
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## A Cloth for Filtering Water A cloth that is torn, old, small, thin, and full of holes should not be used by women to filter water. (13) The mouth of the pot should be covered with a suitable cloth and the water should be filtered slowly, so that the water does not splash out of the pot. (14) The remaining water should be poured back into the water source. When you return home from the water source, filter the water again. (15) Filter the water again after every two *muhurtas*. In the morning, filter the water and pour the remaining water back into the water source. (16) Filtered water remains *prasook* (free of living organisms) for two *muhurtas*. Water that has been made *prasook* by adding cardamom, cloves, etc., remains *prasook* for two *praharas*. Hot water remains *prasook* for a whole day and night. Any other water is like unfiltered water. (16-17) Make the water fragrant with the flowers of *patali* (a type of flower), the roots of *ausheerak* (a type of grass), cardamom, camphor, sandalwood, and other good things. (18) There are so many living beings in a single drop of water that if they were the size of pigeons and flew, they would fill the entire Jambudvipa (a mythical island). (19)
Page Text
________________ tafferari त्रुटितं पाटितं जीर्ण तुच्छं सूक्ष्मं सरन्ध्रकम् । न ग्राह्यं गालनं स्त्रीभिर्जलजन्तुविशुद्धये ॥ १३ ॥ जो कटा-फटा हो, पुराना हो, छोटा हो, बारीक हो, छेदवाला हो ऐसा कपड़ा स्त्रियोंको जल छाननेके लिए नहीं रखना चाहिए ॥ १३ ॥ तेन वस्त्रेण कुम्भास्यं संच्छाद्य शोधयेज्जलम् । शनैः शनैश्च धाराभिर्यथा नोघयेद्धम् ॥ १४ ॥ ऐसे योग्य छन्नेसे घड़ेके मुखको ढांक कर धीरे धीरे धार बांध कर जल छाने, ताकि जल उछलकर घड़ेके बाहर न फैले ॥ १४ ॥ शेषं जलं तु तत्रैव तीर्थे निक्षेपयेत्पुनः । तीर्थादागत्य गेहे तु पुनः संशोधयेज्जलम् ।। १५ ।। बचे हुए जलको अर्थात् जीवानीको वहीं जलाशय में छोड़ दे । तथा जलाशयसे घर आकर फिर जल छाने ॥ १५ ॥ घटीद्वये गते चापि पुनरेवं विशोधयेत् । प्रातःकाले तु संशोध्य शेषं पूर्वजले क्षिपेत् ॥ १६ ॥ २०९ मुहूर्त गलितं तोयं प्रासुकं प्रहरद्वयम् । उष्णोदकमहोरात्र मगालितमिवोच्यते ॥ १७ ॥ इसी तरह प्रत्येक दो घड़ीके बाद जल छान कर काममें लेवे। सुबहके समय जल छानकर जीवानी उसी जलाशयमें डाल आवे । इस तरह छाना हुआ जल दो घड़ी तक जीव-जन्तु रहित याने प्रासुक रहता है । इलायची, लौंग वगैरह डालकर प्रासुक किया हुआ जल दो पहरतक और गर्म किया हुआ जल एक दिनराततक जीवजन्तु - रहित रहता है । इसके अलावा जो जल है वह बिना छने जलके बराबर होता है ॥ १६-१७ ॥ वासयेत्पाटलीपुष्पैर्मूलैरौशीरकैस्तथा । एलाकर्पूरकाभ्यां तु चन्दनादिसुवस्तुना ॥ १८ ॥ पाटली (पाढल ) के फूल, उशीरक मूल ( खस ), इलायची, कपूर तथा चन्दन आदि उत्तम उत्तम वस्तुओं से जलको सुगन्धित करे ॥ १८ ॥ एकविन्द्रद्भवा जीवाः पारावतसमा यदि । भूत्वा चरन्ति चेज्जम्बूद्वीपोऽपि पूर्यते च तैः ॥ १९ ॥ जलकी एक बूंद इतने जीव हैं कि यदि वे कबूतरके बराबर होकर उड़ें तो उनसे यह जम्बूद्वीप लबालब भर जाय ॥ १९ ॥ २७
SR No.010851
Book TitleTraivarnikachar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPannalal Soni
PublisherJain Sahitya Prakashak Samiti
Publication Year
Total Pages438
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy