SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 106
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
... Trivarnakachar All should have a new, pure, tied with two darbha grass. ... For Shantikarma, three and for Postikkarma, five darbha grass should be used. || 91 || Some say that for Abhichar, four darbha grass should be used. ... For Nishkam people, four darbha grass should be used. ... For all three categories, two darbha grass should be kept in the right hand during daily activities. || 92 || For Puja, three darbha grass should be used, which should be sixteen angul long. The roots of the darbha grass should be on one side and the tips on the other. || 93 || The thickness of the darbha grass should be two angul and the knot one angul. The length of the darbha grass should be four angul. This is the measurement of the darbha grass. || 94 || During bath, donation, chanting, worship, study and daily activities, one should always have darbha grass in their hands. It is not necessary at other times. || 95 || Whoever takes Achman with darbha grass in both hands ... They get great merit. If one eats food with darbha grass, they get four times the merit. || 96 ||
Page Text
________________ ... त्रैवार्णकाचार सर्वेषां वा भवेत् द्वाभ्यां पवित्रं ग्रथितं नवम् ।। . . त्रिभिश्च शान्तिके कार्य पौष्टिक पञ्चभिस्तथा ॥ ९१ ॥ अथवा तीनों ही वोंके लिए दो द का भी नया गुंथा हुआ पवित्र होता है । तथा शान्तिकर्ममें तीन और पौष्टिक कर्ममें पाँच दीका पवित्रक बनाना चाहिए ॥९१॥. चतुर्भिश्चाभिचारे तु निष्कामैरिति केचन । . . . .. द्वौ दी दक्षिणे हस्ते सर्वदा नित्यकर्मणि ॥ ९२ ।। . 'जारण, मारण आदि कर्मोंमें चार दर्भोका पवित्र बनाया जाता है । किसी किसी आचार्यका कहना है कि निष्काम मनुष्योंके लिए भी चार द का पवित्र काममें लाया जाता है।तथा तीनों वर्गोंको प्रतिदिनके कृत्योंमें हमेशा दो दर्भका पवित्र दाहिने हाथमें रखना चाहिए ॥ ९२ ॥ . . पूजायां तु त्रयो ग्राह्याः साग्राः स्युः षोडशाङ्गुलाः । द्विमूलमेकतः कुर्यात्पवित्रं चाग्रमेकतः ॥ ९३ ॥ प्रजाके समय तीन द का पवित्र बनाया जाय। पवित्रके दर्भ सोलह अंगुल लम्बे होने चाहिए। उनकी नो टी हुई नहीं होनी चाहिए । तथा उन दौंकी जड़ एक तरफ और नोकें एक तरफ होनी चाहिए। ऐसा नहीं कि किसीकी जड़ किधर ही हो और नोकें किधर ही हों ।। ९३ ॥ . थडगुलं मूलवलयं ग्रन्थिरकाङगुला मता। चतुरङ्गुलमगं स्यात्पवित्रस्य प्रमाणकम् ॥ ९४ ॥ उंगली में पिरोनेके पवित्रकी गोलाई दो अंगुल और उसकी गाँठ एक अंगुल प्रमाण होनी चाहिए । तथा उसका अग्र भाग चार अंगुल होना चाहिए । यह पवित्रका प्रमाण है ॥ ९४ ॥ स्नाने दाने जपे यज्ञे स्वाध्याये नित्यकर्माण । सपवित्रौ सदी वा करौ कुर्वीत नान्यथा ॥ ९५ ॥ स्नान, दान, जप, पूजा स्वाध्यायें और नित्यकर्मके समय हाथमें पवित्र या दर्भ अवश्य रहने चाहिए । और और समयोंमें कोई आवश्यकता नहीं है । ९५ ॥ करयुग्मस्थितैर्दभैः समाचामति यो गृही । . .महत्पुण्यफलं तय भुक्ते चतुर्गुणं भवेत् ॥ ९६ ॥ ... जो गिरस्ती दोनों हाथोंसे दर्भ पकड़कर आचमन करते हैं उन्हें बड़ा पुण्य होता है । यदि पवित्र पहन कर भोजन किया जाय तो इससे चौगुना फल प्राप्त होता है ॥ ९६ ॥
SR No.010851
Book TitleTraivarnikachar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPannalal Soni
PublisherJain Sahitya Prakashak Samiti
Publication Year
Total Pages438
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy