SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५६ श्राचार्य श्री तुलमी साधियाँ नीतिवान् है । रीति-मर्यादा के अनुसार चलने पर सदा आनन्द है । किसीको कोई विचार करने की जरूरत नहीं । श्रद्धेय गुरुदेवने मुझे शासनका कार्यभार सौंपा है। मेरे नन्हे कन्धो पर उन्होंने अगाध विश्वास किया, इसके लिए में उनका अत्यन्त कृतज्ञ हू । मेरे साधु-साध्वियां बड़े विनीत, अनुशासित और इको समझनेवाले है । इसलिए मुझे इस गुरुतर भारको वहन करनेमे तनिक भी संकोच नहीं हुआ और न हो रहा है मैं पुनः वही बात याद दिलाता है कि सब साधु-साध्वियाँ अपने शासनकी नियमावलीका हृदय से पालन करें। मैं पूर्वाचार्य श्री की तरह सबकी अधिक से अधिक सहायता करता रहूगा, ऐसा मेरा दृढ संकल्प है । जो मर्यादाकी उपेक्षा करेंगे, उन्हें में सहन नहीं करूंगा । इसलिए मैं सबको सावधान किये देता है | सत्र भिक्षु-शासनमे फले-फूले रहे । यह सबका शासन है । सत्र सयम पर दृढ रहे। इसीमे सबका कल्याण है, शासनकी उन्नति है । मैं आशा करता हूं, यह मेरा पहला वक्तव्य साधुसाध्वियों के अन्स. करणमे रमता रहेगा ।" इसका साधु-संघ पर जादूका सा असर हुआ । अवस्था और योग्यता में गठबन्धन नहीं है इसकी सचाईमे कोई सन्देह नहीं रहा । आपके पट्टासीन होने पर साधु-समाजको कोई विशेष आश्चर्य नहीं हुआ। कारण कि उसके लिए यह अज्ञात विपय नहीं था जो भावना मनतक थी, वह बाहर आगई, बस सिर्फ इतना सा हुआ ।
SR No.010846
Book TitleAcharya Shree Tulsi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year
Total Pages215
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy