SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कालिदास की शैली १२३ अनुवास के विभिन्न भेदों और नाना छन्दों के प्रयोग में पूर्ण कौशल दिखाया है। किन्तु वह श्लेष का रसिक नहीं था । ・ उपके अन्थों ने अन्य कवियों के लिये आदर्श का काम किया है । मेघदूत के अनुकरणों का सरलेख ऊपर हो चुका है । हब के दोनों aree मालविकाग्निमित्र के अनुकरण पर लिखे गए हैं । मालतीमात्र में भवभूति ने उसके अच्वलन का आश्रय लिया है। दण्ड का पद्य 'मलिनं हिमांशीचा तरी तनोति' कालिदास से ही उधार लिया प्रतीत होता है । वामन ( वीं शताब्दी) ने कालिदास के उदाहरण लिए हैं और प्रानन्दवर्धनाचार्य के बाद से कालिदास के पठन-पाठन का पर्याप्त प्रचार रहा है और उसके अन्थों पर टीकाएं लिखी गई हैं। कालिदास कुन्दों के प्रयोग में बड़ा निपुण है । मेघदूत में उसने केवल मन्दाक्रान्ता छन्द का प्रयोग किया हैं । उसके अधिक प्रयुक्त छन्द इन्द्रवज्रा [ कुमारसम्भव में सर्ग १, ३, और ७: रघुवंश में वर्ग २, २, ७, १३, १४, १६ और १७, ] और श्लोक | कुमारसम्भव में सर्ग २ और ६, रघुवंश में सर्ग १, ४, १०, १२, १२, और १६ ] हैं । कुमारसम्भव की अपेक्षा रघुवंश में नाना प्रकार के छन्द अधिक प्रयुक्त हुए हैं ।
SR No.010839
Book TitleSanskrit Sahitya ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHansraj Agrawal, Lakshman Swarup
PublisherRajhans Prakashan
Publication Year1950
Total Pages350
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy