SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 251
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १ - व्यक्ति, मार्ग और मोक्ष प्रश्न – संस्कारके बंधन से आत्माको मुक्त होना चाहिए या नहीं ? यदि चाहिए तो कैसे ? उत्तर – जो हमें आत्मानुकूल बनाते हैं, उनको संस्कार कहा जाता है । इस तरह पूर्ण संस्कारी पुरुष मुक्त पुरुष भी है । उस अवस्था में संस्कार बंधनरूप होते ही नहीं, वे अभिव्यक्तिरूप होते हैं । विकारोंको तब दबाना नहीं पड़ता, क्यों कि वे स्वयमेव ही नहीं उठते । इस सिलसिले में मुझें कवि रवीन्द्रका कथन याद आता है कि जो संयमकी राहंसे पाना कठिन होता है, सौन्दर्यकी राह से वह सुगम हो जाता है । अश्रेय कहकर जिसे छोड़ना मुश्किल होता है, उसे असुंदर देखकर हम स्वयमेव ही छोड़ देते हैं । इसी भाँति संस्कारशील पुरुषके लिए संस्कार बाधा अथवा बंधन नहीं होते, वे मानो उसकी व्यापकता में सहायक होते हैं । 1 प्रश्न – संयम क्या है ? क्या पूर्ण संयम संभव है ? अगर संयम सापेक्ष है तो उसकी अच्छाई कौन ठहरायेगा, कैसे ठहरायेगा ? उत्तर - किसी प्रिय लगनेवाली किंतु साथ ही अश्रेय लगनेवाली चीज़को तजने का अभ्यास संयम है । पूर्ण स्थिति में संयम संभव नहीं, क्यों कि वहाँ उतनी न्यूनता ही नहीं । संयमका प्रमाण परिमाण एक ओर अपनी अन्तस्थ ज्योति और दूसरी ओर समाजोपयोगितासे परिभाषा पाये हुए हैं। संयमका मतलब ही यह है कि व्यक्ति असामाजिक वर्तन न करे । साथ ही यदि वह संयम संस्कारशीलताको बढ़ाता है। तो उसमें यह भी अर्थ हो जाता है कि व्यक्तिकी निजता उससे परिपुष्ट हो । संयमकी निषेधात्मक मर्यादा है समाजकी नीति । उसकी प्रेरणा है अपने भीतरकी एकत्व -लाभकी भावना | प्र० - आप क्यों जीते हैं ? उत्तर- - जब तक मौत न आये, क्या उससे पहले ही मरना होगा ? - तो क्या अंतिम ध्येय मौत हुई ? प्र०
SR No.010836
Book TitlePrastut Prashna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJainendrakumar
PublisherHindi Granthratna Karyalaya
Publication Year1939
Total Pages264
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy