SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 96
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६६ ] कृष्ण - गीता धन--संग्रह कर मत कभी कर प्रदान या भोग । किन्तु भोग सीमित रहें बसे न तन में रोग ॥२६॥ सेवा देकर कर सदा सेवा का आदान | धन लेकर संग्रह किया बनी पापकी खान ||२७|| अथवा बदला छोड़कर ले अक्षय भंडार | यश अनंत मिल जायगा होगा पुण्य अपार ॥ २८॥ धन वितरण के ध्येय में संग्रह है परिहार्य | फिर भी जो संग्रह किया तो असत्य अनिवार्य ॥२९॥ जितना ही संग्रह हुआ उतनी पर की हानि । कहा परिग्रह इसलिये हिंसामय दुख -- खानि ॥३०॥ एक तरह का चौर्य है नरनारी-व्यभिचार । हिंसा और असत्यमय है वह अगणित फैले हैं संसार में हिंसा और असत्य ही हैं सब के पापाचार ॥३१॥ पापाचार | आधार ||३२|| सबके निर्णय के लिये सच्चा शास्त्र विवेक । मध्यम पथ पर चल सदा हो न कहीं अतिरेक ॥३३॥ केवल बाह्याचार में, है न पुण्य या पाप । पुण्य पाप मनमें बसा दिखता अपने वैभव में भी योग है यदि न नीरज नीरज नीर में करें नीर का लाखोंकी सम्पत्ति हो फिर आप ||३४|| तन तो मन्दिर में रहे मन अन्ध- अनुराग । त्याग ||३५|| भी रहे न मोह | मन्दर की खोह ||३६||
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy