SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २० ] कृष्ण-गीता चौथा अध्याय अर्जुन-- स्थिति-प्रज्ञ होऊं किस तरह योगेश समझाओ मुझे । आगे बढूँ बोलो किधर सत्पंथ दिखलाओ मुझे ॥ स्थिति-प्रज्ञ योगी के कहा क्या चिह्न क्या जीवन कथा ? कर दो कृपाकर दूर मेरे मूढ़ मानसकी व्यथा ॥ १ ॥ श्रीकृष्ण- स्थितिप्रज्ञ का रूप जो माँ अहिंसा का दुलारा बन्धु सब संसार का । जो सत्य प्रभका पुत्र है योगी सदा है प्यार का ।। जिसकी न कोई जाति है जिसकी न कोई पाँति है । जिसका न कोई ज्ञाति है जो विश्वका हर भाँति है ॥ २ ॥ संसार भरके सब मनुज हैं जाति-भाई से जिसे । हैं जाति नामक भेद खंदक और खाई से जिसे ।। जिसको न कुलका पक्ष है सब को बराबर मानता । कोई रहे, यदि हो सदाचारी कुटुम्बी जानता ॥ ३ ॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy