SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेरहवाँ अध्याय [११.. __ गीत २९ वथा है कमवाद का गान । नहीं यदि मकर्मों का ध्यान ॥ यदि ईश्वर को दूर हटाया । युक्ति तर्कका खेल दिखाया । कर्मवाद का शंख बजाया । नथ्य मन्य फिर भी न बना र्याद हुआ न कृतिका भान । वृथा है कर्मवाद का गान । नहीं यदि सत्कर्मों का ध्यान ॥४६॥ कर्म क्षमा न करेगा भाई । वह न सुनेगा कभी दुर्हाई । लेलेगा वह पाई पाई । जैसी करनी वैसी भरनी कर्मवाद पहिचान । वृथा है कर्मवाद का गान । नहीं यदि सत्कर्मों का ध्यान ॥४७॥ अँधियारा हो या उजियाला । हो या नहीं देखनेवाला । पिया किसीने विष का प्याला । होगी मौत, भले ही विषका हो गुणगान महान । वृथा है कर्मवाद का गान । नहीं यदि सत्कर्मों का ध्यान ॥४८॥ दोहा कर्म मानकर यदि रहा पुण्य पाप का ध्यान । ईश्वर माना या नहीं है आस्तिक्य महान ॥४९॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy