SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 122
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ९२ ] कृष्ण-गीता कोई यहां है भक्ति का सन्देश जग को दे रहा। कोई न माने भक्ति भी बस त्याग का रस ले रहा । हैं पंथ नाना दिख रहे समझू भला क्यों. एक हैं ? यदि एक हैं तो सर्वदा रखते वृथा क्यों टेक हैं ॥४॥ किस का करूं मैं अनुसरण किसकी न मानूं बात मैं । निर्णय कहो कसे करूं करुणा करूं या घात मैं । जब धर्म सब ही सत्य हैं तब कौन से पथमें चलूं ? कर्तव्य-पथ में किस तरह आगे बढू फूलू फलूं ॥५॥ श्रीकृष्ण---- गीत २ अर्जुन, सब की एक कहानी। पंथ जुदा है घाट जुदे हैं पर है सब में पानी ॥ अर्जुन सब की एक कहानी ॥६॥ जब तक मर्म न समझा तबतक होती खीचातानी । पर्दा हटा हटा सब विभ्रम दूर हुई नादानी ॥ अर्जुन सब की एक कहानी ॥७॥ वर्ण अवर्ण, अहिंसा हिंसा, मूर्ति न मानी मानी । क्या प्रवृत्ति अथवा निवृत्ति क्या सब है धर्म निशानी । अर्जुन सब की एक कहानी ॥८॥ यह विरोध कल्पना शब्द की होती है मनमानी। लड़ते और झगड़ते मूरख करें समन्वय ज्ञानी । अर्जुन सबकी एक कहानी ॥९॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy