SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८० । कृष्ण-गीता ग्यारहवाँ अध्याय न....५१, .. अर्जुन (ललितपद) माधव जो कर्तव्य--कसौटी तुमने मुझ बताई । साथ माथ सदसद्विवेक की महिमा तुमने गाई ॥ यह अमूल्य सन्देश तुम्हारा पंडित-जनको प्यारा । प्यासे को पीयूष पिलाया ज्यों मरु को जलधारा ॥१॥ भरता पेट नहीं भरता मन 'जितना पीता जाऊंउतना और मिले' मन कहता जीवनभर न अघाऊं ॥ तृष्णातुर बोलो तुम मुझको अथवा मूर्व वताओ। पर मेरी प्रार्थना यही है अमृत पिलात जाओ ॥२॥ कर्तव्याकर्तव्य-कसोटी कसकर मुझे बताई । मुख को ध्येय बताया तुमने सुख की महिमा गाई ।। पर बोलो मुख की परिभाषा कैसे उस को पाऊं । दुःख-कण्टकाकीर्ण जगत में कैसे मार्ग बनाऊं ॥३॥ सुख भीतर की वस्तु कहूँ या बाह्य जगत की माया ।। दोनों सुख के रूप कौन तब उपादेय बतलाया । क्या जीवन का अर्थ किसे पुरुषार्थ कहूं बतलाओ । क्या सुख ही पुरुपार्थ कहा है ठीक ठीक समझाओ ॥४॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy