SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दसवाँ अध्याय [७५ अर्जुन-- जिससे लें उसके लिये करदें हम प्रतिदान । व्यर्थ मरें जगके लिये यह तो है अज्ञान ॥४९॥ श्रीकृष्ण-- जग भी यदि यों सोचले तुझको देगा कौन । घर घर लेने जायगा पर पायेगा मौन ॥५०॥ प्रथम दान का विश्व में यदि हो नहीं प्रचार । फले स्वार्थ भी किस जगह जब न मिले आधार ॥५१ लिया किसी से भी रहे कर जगको प्रतिदान । गौण व्यक्ति सम्बन्ध है रख समाज का ध्यान ॥५२॥ मात पिता से ऋण लिया है उनका उपकार । संतति के प्रतिदान से होता प्रत्युपकार ॥५३॥ सब से तु आदान कर सब ही को कर दान | होता प्राणि-समाज में सब का पर्यवसान ॥५४॥ भेदभाव को छोड़कर देख सभी का स्वार्थ । जो कुछ सब का स्वार्थ है तेरा है परमार्थ ॥५५|| कम से कम ले किन्तु कर अधिक-अधिक प्रतिदान । इसी साधुता में बसे, मुक्ति, भुक्ति, भगवान ॥५६॥ जहां साधुता है वहां होता सब का त्राण । सब जग का कल्याण हे तेरा भी कल्याण ॥५७॥ सब जगको सुखमय बना हट जायेंगे पाप । यही कसौटी धर्म की सत्कर्तव्य-कलाप ॥५८॥
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy