SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 210
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अष्टम आचार-प्रणिधि अध्ययन १८७ (३०) नहिं और काहुको तिरस्कार सो ठान, अपनेकों सबसों बड़ो नहीं सो मान । श्रत को प्रापति तें जाति तथा तप माहीं, बुद्धि तें बड़ो ह गरव करेकछ नाहीं । अर्थ-दूसरे का पराभव (अपमान) न करे, अपना अभिमान न करे, अधिक श्रुतलाभ (शास्त्र-ज्ञान) होने पर जाति, तपस्या और बुद्धि का मद न करे। (३१) अनजान तथा जान के कबहुं जो कोई, सो घरम-हीन कारज कछु कोनो होई। तो तुरंत बातें आतम लेय हटाई, पुनि दूजो वैसो काज न कर कदाई ॥ अर्थ-जान या अनजाने में कोई अधार्मिक कार्य हो जाय, तो अपनी आत्मा को उससे तुरन्त हटा लेवे और दूसरी वार भूलकर भी वह कार्य न करे । (३२) छन्द- अनाचार जो सेवन कोनो सो आलोचन गुरु के पास, न कछुछुपाव,न सबछुपाव, सवै जयारय कर प्रकाश । सदा पवित्र भावना वारो जाके सकल प्रकट हैं भाव, काहू में आसक्त नहीं जो इन्द्रिय-जेता सरल स्वभाव ॥ अर्थ-अनाचार का सेवन कर साधु उसे न छिपावे और न अस्वीकार करे । किन्तु सदा पवित्र और स्पष्ट रूप से अलिप्त रहकर गुरु के सामने कहै और जितेन्द्रिय बने अर्थात् भविष्य में वैसा कार्य न करे।। चौपाई- नित आचार्य और गुरुजी की, वानी सफल कर विधि नीको । 'तहति आदि कहि मुखतें गहई, तिहि अनुसार करम तें वहई ॥ अर्थ–साधु को चाहिए कि आचार्य महात्मा के वचन को सफल करे। वे जो प्रायश्चित्त (दण्ड) देवें उसे अपने वचनों से ग्रहण कर कार्य रूप से उस पर आचरण करे। दोहा- जानि अपिर जग-जीवनो, मुकति-पंथ को जानि । मोगनि तें विनिवृत्त हो, निज आयुस मितमानि । अर्थ-मुमुक्षु साधु जीवन को अनित्य और अपनी आयु को परिमित जानकर तथा सिद्धिमार्ग का ज्ञान प्राप्त कर भोगों से निवृत्त होवे ।
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy