SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 172
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सप्तम वाक्यशुद्धि अध्ययन (१) लोटक- चतुभेद कहे खलु बानिय के, मतिमान भली विधि जानिय के । तु के वरतावनि सोखि घरं, दुयकों सब भाँति नहीं उच्चरं ॥१॥ अर्थ - प्रज्ञावान् मुनि चारों भाषाओं को जानकर दो के द्वारा विनय (शुद्ध वचन प्रयोग) सीखे और दो को सर्वथा न बोले । (२) तोटक सच है, पर बोलन जोग नहीं, सच-झूठ, तु केवल झूठ कही । जिनदेव न सेवन जाहि करो, न कहै मतिवंत जु बानि बुरी ॥ अर्थ – जो अवक्तव्य-सत्य, जो सत्य- मृषा, जो मृषा और जो (असत्यामृषा ) भाषा बुद्धों के द्वारा अनाचीर्ण ( आचरण करने के अयोग्य ) कही है उसे प्रज्ञावान् मुनि न बोले । (३–४) रोला छन्द - सत्य तथा व्यवहार दोष-वजित कोमल पुनि, लखि के संशय-रहित भने भाषा मति-धर मुनि । ऐसे अरथ रु और हु जे अविचल सुख-हारक, बोल सुसत वा झूठ वह हु वरजं धृति-धारक ।। अर्थ - प्रज्ञावान् मुनि असत्यामृषा ( व्यवहारभाषा ) और सत्य भाषा- जो उसे सोच-विचार कर बोले । वह धीर अथवा इसी प्रकार के दूसरे अर्थ को प्रति(मोक्ष) की विघातक है, चाहे वह सत्याअमृषा (मिश्र) भाषा हो अथवा सत्यभाषा हो, उसे सत्य महाव्रतधारी बुद्धिमान् साधु न बोले । अनवद्य ( निर्दोष) मृदु और सन्देह-रहित हो, पुरुष सावद्य और कर्कशता-युक्त अर्थ को, पादन करने वाली जो भाषा, शाश्वत सुख १४६
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy