SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 160
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ छठा महाचारकथा अध्ययन १३७ पत्र, शाखा (वृक्ष - डाली) और पंखे से हवा करना तथा दूसरों से हवा कराना नहीं चाहते हैं । जो भी वस्त्र, पात्र, कम्बल और पाद प्रोंछन हैं उसके द्वारा वे वायुकाय की उदीरणा नहीं करते, किन्तु यतनापूर्वक उसका उपयोग करते हैं । इसलिए वायुकाय के इस समारम्भ को दुर्गति-वर्धक दोष जानकर मुनिजन यावज्जीवन के लिए वायुकाय के समारम्भ का त्याग करते हैं । दोहा ( ४१–४२ – ४३ ) हनं मनतें वचतें कायतें, हनं न हरिता काय । संजति त्रिकरन जोगतं, जे हिंसत हरिता काय कों, नैन स दीठ अदीठ जे, तातें ऐसो दोस लखि, करं हरित आरंभ को, माय ॥ सुसमाधित विविध त्रस जंत । आलित रहंत ॥ तासु दुरगति वरधन - हार । आजीवन परिहार ॥ - अर्थ - - सुसमाधिवन्त साघुजन मन से, वचन से, काय से, इन तीन योगों से तथा कृत कारित अनुमोदना इन तीन करणों से वनस्पति की हिंसा नहीं करते हैं । वनस्पति की हिंसा करता हुआ मनुष्य उसके आश्रित अनेक प्रकार के चाक्षुष (दृश्य), अचाक्षुष ( अदृश्य ) स और स्थावर जीवों की हिंसा करता है । इसलिए इसे दुर्गति-वर्धक दोष जानकर साधु यावज्जीवन के लिए वनस्पति के समारम्भ का त्याग करे । (४४–४५ --- ४६) कायतें, हनं नहीं दोहा - मनते वचतं सजति त्रिकरण जोगते, जे सुसमाधित हिसत हू सकायकों, हनं विविध त्रस नेन स दीठ अदीठ जे, आस्त्रित तातें ऐसो दोस लखि, कोजे त्रस आरंभ को, प्रसकाय । भाय ॥ जंत । तासु रहंत ॥ दुरगति वरघन हार । आजीवन परिहार ॥ - ·
SR No.010809
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimalmuni
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages335
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashvaikalik
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy