SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 278
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आत्मविलास] । २५२ रहे थे और कॉटेके समान वेदना कर रहे थे, हे निर्मल-स्वरूप! तेरे आगमनसे ये सभी शान्त हो गये । हम हृदयसे तेरा स्वागत करते हैं, खुले दिलसे तुमको शुभागमन देते हैं और सभी द्वार तुझ प्रिय अतिथिके लिये खोलते हैं। हमारे हृदयोंमें तेरा स्वराज्य हो, ऑखोंमें तेरा प्रकाश हो, हाथ-पाँव पर तेरा शासन हो और रक्तमें तेरा सञ्चार हो । उदारता, निर्भयता, शम और सन्तोप का तू भण्डार है, शान्तिकी तू मधुर बेलि है, जिससे मैत्री, करुणा, मुदिता व उपेक्षा श्रादि शुभगुण फलते-फूलते हैं। वैराग्य चार प्रकार का है: (1) यतमानसज्ञा वेगग्य राग-द्वेपादि मल जो चित्तमें रहते हैं उन्हींसे इन्द्रियोंकी प्रवृत्ति विपयोंमें होती है। अर्थात् इन्द्रियोंको विषयोंमे प्रवृत्त करनेवाले वे चितस्थ राग-द्वपादि विकार ही हेतु हैं। 'वे रागउपादि मेरी इन्द्रियोको विपयोमे प्रवृत्त न करें ऐसा विचार उन राग-द्वेषादि मलको धोनेके लिये प्रारम्भ करना 'यतमानसंज्ञा' वैराग्य कहा जाता है। (२) न्यतिरेकसज्ञा वैराग्य 'राग-द्वेषादि मल धोनेका प्रयत्न करने पर मेरे कितने मल पक गये हैं और कितने शेष रहते हैं। ऐसा विवेक 'व्यतिरेकसंज्ञा' वैराग्य कहलाता है। (३) एकेन्द्रीयसंज्ञा वैराग्य 'अव राग-द्वेप मेरी इन्द्रियोंको विषयों में प्रवृत्त नहीं करते, ऐसे उत्सुकतामात्रसे अर्थात् ऐसे चावसे मनमें किश्चित् राग-द्वेष 1. सुखको देखकर चित्त प्रसव होना। २. दुखीको देख हृदय द्रवीभूत होना । ३. पुण्यारमाको देख मनमें प्रफुल्लित होना । ४ तथा पापारमाके प्रति दगुजर करना । उसम जिज्ञासुके ये स्वामाविक लक्षण
SR No.010777
Book TitleAtmavilas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmanandji Maharaj
PublisherShraddha Sahitya Niketan
Publication Year
Total Pages538
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy