SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 150
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आगम के अनमोल रत्न (१०) तत्वार्थ विनय-सम्यग् ज्ञानादि रूप मोक्षमार्ग, उसके साधन आदि में उचित सत्कार आदि विनय से युक्त होना । ज्ञानदर्शन चारित्र और उपचार विनय से युक्त होने पर तीर्थकर नामकर्म का बन्ध होता है। (११) आवश्यक-सामायिकादि छह आवश्यकों का भावपूर्वक अनुष्ठान करना, उनका परित्याग न करने से तीर्थकर नामकर्म का उपार्जन होता है। (१२) शीलवतानतिचार-हिंसा असत्य आदि से विरमणरूप मूल गुणों को व्रत कहते हैं । उन व्रतों के पालन में उपयोगी उत्तर गुणों को शील कहते हैं उनके पालन में जरा भी प्रमाद न करना । उनके निरतिचार निर्वद्य पालन से तीर्थकर नामकर्म का बन्ध होता है। (१३) क्षणलव संवेग-सांसारिक भोगों के प्रति सतत उदासीनता रखने से तीर्थङ्कर नामकर्म का बन्ध होता है। (१४) तप-अनशनादि बारह प्रकार की तपस्या करने से तीर्थकर नामकर्म का वन्ध होता है ।। __(१५) त्याग-साधुओं को प्रासुक एषणीय दान देने से तीथर नामकर्म का बन्ध होता है। - (१६) वैयावृत्य-आचार्य, उपाध्याय, स्थविर, तपस्वी, ग्लान, शैक्ष्य, कुल, गण, संघ और साधर्मिक की सेवा सुश्रुषा करने से तीर्थकर नामकर्म का बन्ध होता है। ' . (१७) समाधि-मुनिजनों को साता उपजाने से तीर्थदर नाम'कर्म को बन्ध होता है। (१८) अपूर्व ज्ञान ग्रहण-नया नया ज्ञान ग्रहण करने से तीर्थङ्कर नामकर्म का बन्ध' होता है। (१९) श्रुतं भक्ति-सिद्धान्त की भक्ति करने से तीर्थङ्कर नाम'कर्म का बन्ध होता है। - ।
SR No.010773
Book TitleAgam ke Anmol Ratna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHastimal Maharaj
PublisherLakshmi Pustak Bhandar Ahmedabad
Publication Year1968
Total Pages805
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy