SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आयारदसा. १ अणुलोम-वइ-सहिते यावि भवइ, २ अणुलोम-काय-किरियत्ता यावि भवइ, ३ पडिरूव-काय-संफासणया यावि भवइ, ४ सम्वत्थेसु अपडिलोमया यावि भवइ । से तं साहिल्लया। प्रश्न-भगवन् ! सहायताविनय क्या है । उत्तर- सहायताविनय चार प्रकार का कहा गया है । जैसे१ अनुलोम (अनुकूल) वचन-सहित होना। अर्थात् जो गुरु कहें उसे विनयपूर्वक स्वीकार करना। २ अनुलोम काय की क्रिया वाला होना। अर्थात्-जैसा गुरु कहे वैसी काय की क्रिया करना। ३ प्रतिरूप काय संस्पर्शनता-गुरु की यथोचित सेवा-सुश्रूपा करना। ४ सर्वार्थ-अप्रतिलोमता-सर्वकार्यों में कुटिलता-रहित व्यवहार करना । यह सहायताविनय है। सूत्र २३ प्र० - से कि तं वण्ण-संजलणया ? उ०-वण्ण-संजलणया चउन्विहा पण्णता । तं जहा१ अहातच्चाणं वण्ण-वाई भवइ, २ अवण्णवाई पडिहणित्ता भवइ, ३ वणवाई अणुहिता भवइ, ४ आय बुड्ढसेवी यावि भवइ । से तं वण्ण-संजलणया । प्रश्न-भगवन् ! वर्णसंज्वलनताविनय क्या है ? उत्तर-वर्णसंज्वलनता विनय चार प्रकार का कहा गया है । जैसे१ यथातथ्य गुणों का वर्णवादी (प्रशंसा करने वाला) होना। २ अवर्णवादी (अयथार्थ दोपों के कहने वाले) को निरुत्तर करने वाला होना। ३ वर्णवादी के गुणों का अनुवृहण (संवर्धन) करना । ४ स्वयं वृद्धों की सेवा करना । यह वर्णसंज्वलनताविनय है।
SR No.010768
Book TitleAgam 27 Chhed 04 Dashashrutskandh Sutra Aayaro Dasha Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanhaiyalal Maharaj
PublisherAgam Anuyog Prakashan
Publication Year1977
Total Pages203
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_dashashrutaskandh
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy