SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ शकुन्तला नाटक] . . ... अथवा शुद अशुद को, सोवत को जागंत। • बंधुश्रा को जैसे लखत, कोई मनुष सुतंत ॥११॥ शकुन्तला-(असगुन देख कर ) हाय ! मेरी दाहिनी आँख क्यों फड़कती है। . गौतमी-दैव कुशल करेगा, तेरे भरता के कुलदेव अमंगलों को मेटि तुझे । सुख देंगे। .. . .. । 'पुरोहित-(राजा को पतलाकर ) हे तपस्विनी, वर्णाश्रम के प्रतिपाल श्री • महाराज आसन से उठाकर तुम्हारी बाट हेरते है इनकी श्रोरं .. . , देखो। . • शारंगरव-हे ब्राह्मण यह तो बड़ी बड़ाई की बात है, परन्तु हम से पूछो तो .. यह इनका धर्म ही हैदोहा-फल पाए तरवर झुके, झुकत मेघ जले लाय। ' विभौ पाय सज्जन झुके, यह परकाजि सुभाय ॥१२॥ 'प्रतीहारी-महाराज, ये ऋषि लोग प्रसन्न मुख दीखते हैं इससे मैं जानती हूँ '.. कि कोई कष्ट का काम नहीं लाए। . .. " दुष्यन्त-(शकुन्तमा को भोर देख कर) तो यह भगवती कौन है ? दोहा-घूघट पट की श्राट दे, को ठाड़ी यह बाल । . पूरो- दीठ पर नहीं जाको, रूप रसाल ॥१८॥ यह तपसिन के बीच में, ऐसी परति लखाय । लई मनों कोपल नई, पीरे पातन छाय ॥१८॥ प्रतीहारी--महाराज, इसका वृत्तान्त जानने को तो मेरा जी भी बहुत चाहता है, परन्तु मेरी बुद्धि काम नहीं करती । हाँ, इतना तो कहूँगी कि इस भगवती का रूप दर्शन योग्य है। दुष्यन्त-पराई स्त्री को देखना अच्छा नहीं। राकुन्तला- (आप ही आप अपने हृदय पर हाथ रख कर) हे हृदय ! तू ऐसा ' क्यों डरता है, आर्यपुत्र के प्रेम की सुध करके धीरज घर । पुरोहित-(भागे जाकर ) महाराज, इन तपस्वियों का आदर सत्कार
SR No.010761
Book TitleHindi Gadya Nirman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakshmidhar Vajpai
PublisherHindi Sahitya Sammelan Prayag
Publication Year2000
Total Pages237
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy