SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 46
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३२ ) कर्ता नहीं है। - आस्तिक-आपका कथन सर्वथा असत्यहै । क्योंकि मेरु प्रतिनियताकारवाला है मगर आदिवाला नहीं है । इस लिये आदिमत् विशेषणकी तरफ खयाल करते तो फोरनही समझ जाते कि व्यभिचार नहीं आता है। तृतीय अनुमान यह है कि हमारा यह शरीर भोग्य है, ( भोगमें लाने लायक है ) जो चीन भोगमें ली जाती है; उस्का भोक्ता (भोगनेवाला) जरूर होता है। मसलन चांवल भोग्य है, तो उस्के भोगनेवाले मनुष्य वगेरा जरूर होते हैं । इसीतरह जब शरीर योग्य है, तो उस्के योगनेवाले मनुष्य __ वगेरा जरुर होते हैं । इसी तरह जब शरीर भोग्य है; तो इस्का भोगनेवालाभी होना चाहिये । बस इस्का जो भोक्ता है, वोही हमारा माना हुआ आत्मा है । इससेभी जीवकी सिद्धि हो चुकी । वतलाइये ! अब शंका किस वातनी है? ... नास्तिक-आपके दिये हुए हेतु साध्यसे विरुद्ध पदार्थके सिद्ध करनेवाले होनेसे साध्य विरुद्ध हैं। क्योंकि घटादिक पदार्थके रचनेवाले कुलालादिक रुपी और अनित्य है । अतः आत्माभी रुपी और अनित्य सिद्ध हो जायगा; और आपके मतमें आत्माको नित्य और अमूर्त माना है । इसलिये दिये हुए हेतु व मिसालोंसे आपने अपनेही मंतव्यको तोड लिया
SR No.010736
Book TitleJain Nibandh Ratnakar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand J Gadiya
PublisherKasturchand J Gadiya
Publication Year1912
Total Pages355
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy