SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 767
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७६० प्राकृत साहित्य का इतिहास जनकसुता के स्पर्श से मानो बहुमूल्य बने, और हाथ से खींच कर छोड़े हुए रामचन्द्र के बाण रावण के शरीर में रोमांच पैदा कर रहे हैं। पुहवीअ होहिइ पई वहुपुरिसविसेसचञ्चला राअसिरी। कह ता महच्चिा इमं णीसामण्णं उवट्ठिअं वेहन्बम् ॥ (स० के० ५, २६९; सेतु० ११, ७८) पृथ्वी का अन्य कोई पति होगा और राज्यश्री अनेक असाधारण पुरुषों के विषय में चंचल रहती है, इस प्रकार असाधारण वैधव्य मेरे ही हिस्से में पड़ा है (यह सीता की विलापोक्ति है)। पेच्छइ अलद्धलक्खं दीहं णीससइ सुण्णअं हसइ । जह जंपइ अफुडत्थं तह से हिअअद्विअं किं वि॥ (स० कं० २००, गा० स०३, ९६) वह निरुद्देश्य दृष्टि से देख रही है, दीर्घश्वास ले रही है, शून्य मुद्रा से हंस रही है और असंबद्ध प्रलाप कर रही है। उसके मन में कुछ और ही है। पोढ़महिलाण जं सुटं सिक्खिरं तं रए सुहावेइ। जं जं असिक्खि नववहूण तं तं रई देइ ॥ (स० के० ३, ५६, ५, २२३; काव्या० पृ० ३९५, ६५५) रतिक्रीड़ा के समय प्रौढ़ महिलाओं ने जो कुछ सीखा है वह सुख देता है, और नवोढ़ाओं ने जो नहीं सीखा वह सुखदायी है । (उत्तर अलङ्कार का उदाहरण) पंथिय ! न एत्थ सत्थरमत्थि मणं पत्थरस्थले गामे। उन्नयपओहरं पेक्खिऊण जइ वससि ता वससु॥ (धन्या० २, १५५, काव्यप्रकाश ४, ५८, साहित्य पृ० २४७) हे पथिक ! इस पथरीले गाँव में सोने के लिये तुम्हें कहीं विस्तर नहीं मिलेगा, हाँ यदि उन्नत पयोधर (स्तन: मेघ) देखकर ठहरना चाहो तो ठहर जाओ। - (शब्दशक्ति मूलव्यञ्जना का उदाहरण) पंथिअ ! पिपासिओ विअ लच्छीअसि जासि ता किमण्णत्तो। ण मणं वि वारओ इध अस्थि घरे घणरसं पिअन्ताणं॥ (साहित्य पृ० १५४) हे पथिक ! तू प्यासा जैसा मालूम होता है, अन्यत्र कहाँ जा रहा है ? यहाँ घर में जी भर कर रस पीने वालों को कोई बिलकुल भी रोकने वाला नहीं है। फुल्लुक्करं कलमकूरसमं वहन्ति, जे सिंदुवारविडवा मह वल्लहा ते । जे गालिदस्स महिसीदहिणो सरिच्छा ते किंपि मुद्धवियइल्लपसूणपुञ्जा॥ (काव्या० पृ० २२७, २८८; काव्यप्र०७, ३०९; कर्पूरमञ्जरी १ श्लो०१९) वे सिंधुवार के वृक्ष मुझे कितने प्रिय लगते हैं जो कलम धान के समान पुष्पों से भरे हुए हैं, और वे मल्लिंका के पुष्पपुंज भी कितने प्यारे लगते हैं जो जमाये हुये भैंस के दही के समान जान पड़ते हैं । (ग्राम्यत्व गुण का उदाहरण ) ।
SR No.010730
Book TitlePrakrit Sahitya Ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchandra Jain
PublisherChaukhamba Vidyabhavan
Publication Year1961
Total Pages864
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size45 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy