SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 590
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वज्जालग्ग धीर पुरुषों के संबंध मेंबे मग्गा भुवणयले माणिणि ! माणुन्नयाण पुरिसाणं । अहवा पावंति सिरि अहव भमन्ता समप्पंति ॥' -हे मानिनि ! इस भूमंडल पर मानी पुरुषों के लिये केवल दो ही मार्ग हैं-या तो वे श्री को प्राप्त होते हैं, या फिर भ्रमण करते हुए समाप्त हो जाते हैं। विधि की मुख्यता बताई हैको एत्थ सया सुहिओ कस्स व लच्छी थिराइ पेम्माई। कस्स व न होइ खलणं भण को हुन खंडिओ विहिणा॥ -यहाँ कौन सदा सुखी है ? किसके लक्ष्मी टिकती है ? किसका प्रेम स्थिर रहता है ? किसका स्खलन नहीं होता ? और विधि के द्वारा कौन खंडित नहीं होता ? दीन के संबंध मेंतिणतूलं पि हु लहुयं दीणं दइवेण निम्मियं भुवणे । वाएण किं न नीयं अप्पाणं पत्थणभएण ॥ -देव ने तृण और तूल (रुई) से भी लघु दीन को सिरजा है, तो फिर उसे वायु क्यों न उड़ा ले गई ? क्योंकि उसे डर था कि दीन उससे भी कुछ माँग न बैठे। सेवक को लक्ष्य करके कहा हैवरिसिहिसि तुमं जलहर ! भरिहिसि भुवणन्तराइ नीसेसं । तण्हासुसियसरीरे मुयम्मि वप्पीहयकुटुंबे ॥ -हे जलधर ! तुम बरसोगे और समस्त भुवनांतरों को जल से भर दोगे, लेकिन कब ? जब कि चातक का कुटुंब तृष्णा से शोषित होकर परलोक पहुँच जायेगा | १ मिलाइये-कुसुमस्तवकस्येव द्वे वृत्ती तु मनस्विनः। सर्वेषां मूनि वा तिष्ठेत् विशीर्थत वनेऽथवा ॥ हितोपदेश १.१३४।
SR No.010730
Book TitlePrakrit Sahitya Ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchandra Jain
PublisherChaukhamba Vidyabhavan
Publication Year1961
Total Pages864
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size45 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy