SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - - vasvvvvvvvvvvvvvvvni......muvi.,..... MUMr · कर्मनाश - - -- - तिरस्कार करना. पापरूप है। अतएव, मुमुक्षु किसी प्रकार का अभिमान .किये बिना, अप्रमत्त होकर, साधु पुरुषों द्वारा बताए हुए संयम-धर्भ में समान वृत्ति से पूरी शुद्ध रहे तथा प्रारम्भ में चाहे जैसी कठिनाइयों ा पड़े तो भी दूर का विचार करके, अपने मार्ग . में अचल होकर विचरे । इस प्रकार जो सतत् संयम-धर्भ का सम्पूर्ण रीति से पालन कर सकता है तथा सर्व प्रकार की त्रासक्ति दूर होने " से जिसकी प्रज्ञा सरोवर के समान निर्मल हो गई है, ऐसा मुनि, धर्म तथा प्रवृत्तियों का अन्त प्राप्त कर सकता है और संसार के · पदार्थों में ममत्व रखनेवाले तथा अपनी कामना पूर्ण न होने से शोक-ग्रस्त दूसरे संसारियों को उपदेश द्वारा मार्ग बता सकता है। संसार के समस्त प्राणियों को, सुख-दुःख. में अपने समान जान कर, सर्व प्रकार की हिंसा से निवृत्त हुआ वह मुनि अपने अन्त समय के पहिले ही ज्ञान प्राप्त करके कृतकृत्य हो जाता है।" इसलिये, - संसार के पदार्थों को इस लोक में तथा परलोक में भी दुःख देनेवाले और क्षणभंगुर जान कर, घर का त्याग करके बाहर चले . आयो । . पदार्थों में प्रासक्ति तथा संसार के वन्दन-पूजन का कांटा अति सूक्ष्म है और अत्यन्त कष्ट से दूर हो सकता है। इसलिये, बुद्धिमान पुरुप संसार के संसर्ग का त्याग करके अकेले होकर मन-वचन पर अंकुश रख कर, समाधि तथा तप में पुरुषार्थी बने । [१-१२] . . परन्तु इस प्रकार सब सम्बन्धों का त्याग करके अकेला , फिरना अति कठिण है। अकेले विचरने वाले भिक्षु को निर्जन स्थानों . में या सूने घर में निवास करना होता है। वहां भूमि ऊंची-नीची होती है, डांस-मच्छर होते हैं- सादि भयंकर प्राणयों का भी वहां . वास होता है। इस पर उसको घबरा कर, दरवाजे बन्द करके या
SR No.010728
Book TitleAgam 02 Ang 02 Sutrakrutang Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGopaldas Jivabhai Patel
PublisherSthanakvasi Jain Conference
Publication Year
Total Pages159
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_sutrakritang
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy