SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 55
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नवाबोंके बसाये हुए गाँव (ख) नवाबोंका राज्य विस्तार | श्राजकी शेखावाटी नवार्थीके शासन कालमें फतहपुरवाटी और कुंकुंणवाटीके नामसे प्रसिद्ध रही है, बादमें परम प्रतापी राव शेखाजीके नामसे इसका नाम शेखावाटी पढ़ गया । इसका नवाबी शासन कालका भूमि-विस्तार कितना था, इस सम्बन्धमें यथेच्छ जानकारी मुझे नहीं हुई; यद्यपि इस बारेमें मैंने काफी छानवीन भी की; पर जितना, इतिहासोमें इस सम्बन्धका उल्लेख मिलता है, उससे यह तो भली भांति श्रनुमान लगाया जा सकता है कि फतहपुर वाटी और कुंकुंणूवाटोकी भूमि दूर तक विस्तृत थी जोधपुर में सम्मिलित झाटोदकी पट्टीके ५७ गांव और बीकानेर में सम्मिलित फतहपुर पट्टीके १२० गांव # जिनमें रतनगढ और 'चूरू भी हैं, नवाबोंके शासनकाल में फतहपुरवाटीके ही अंतर्गत थे । ० ४५ परिशिष्ट नं० ४ क्यामखानी नवाबोंके बसाये हुए गाँव १. फतहखने फतहपुर बसाया ( रासाके अनुसार सं० १५०८ में ) । २. मुहम्मदखाने जुमा जाटकी सलाहसे कुंझरणू बसाया ( विशेष आबाद किया ) | ३. नवाब जलालखॉंने जलालसर बसाया जो फतहपुरके दक्षिण ३ कोस पर है । इसने पशुपक्षीके लिए १२ कोस घेरेका बीहड़ रखा जो श्राज भी है । ४. नवाव दौलतखाँ (१) ने दौलताबाद गाँव बसाया जो फतहपुरका एक मोहल्ला है । ५. नाहरखाने नाहरसर गाँव बसाये, ये फतहपुरके उत्तर दक्षिणमें ४-४ कोस पर हैं । ६. फदनखाने फदनपुरा गाँव बसाया जो फतहपुरके ३ कोस उत्तरमें है । ७. ताजखाँ (२)ने ताजसर गाँव बसाया जो शहरसे ३ कोस पर है । ८. लिफखाने अलिफसर गाँव बसाया जो फतहपुरसे दक्षिण पूर्व में ५ कोस पर वेषय ग्राम पास है । ९. दौलतखाने दौलतपुरा गाँव बसाया जो वर्तमानमें बीकानेर राज्यमें है । १०. सरदारखाने सरदारपुरा बसाया । ११. दीनदारखाने दीनपुरा झणू के रास्तेमें बसाया । नवाबों के लड़कोंके नामसे भी कई गाँव बसाये गये हैं । 1 * फतहपुर पट्टीके ये गांव राव लूणकरणने नवाब दौलतखां (1) से ले लिये थे । इस बारेमें अधिक जानकारीके लिए इसी पुस्तकके तीसरे खण्ड में "नवाब दौलतखां (1)" शीर्षकके अन्तर्गत देखिए । 1
SR No.010643
Book TitleKyamkhanrasa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDashrath Sharma, Agarchand Nahta, Bhanvarlal Nahta
PublisherRajasthan Puratattvanveshan Mandir
Publication Year1953
Total Pages187
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy