SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 262
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २४३ ) मेत्तगू-माणव पुच्छा (मेत्तग) "हे भगवान् ! मैं तुम्हें पूछता हूँ, मुझे यह बनलाओ, तुम्हें में ज्ञानी (वेदगू-वेदन) और भावितात्मा समझता हूँ। जो भी लोक में अनेक प्रकार के दुःख है, वे कहाँ से आये है ? ' (भगवान्) “दुःख की इस उत्पनि को पूछते हो। प्रज्ञानुमार मैं उसे तुम्हें कहता हूँ। तृष्णा के कारण ही लोक में अनेक प्रकार के दुःग्व उत्पन्न होते हैं।" धोतक माण व पुच्छा (धोतक) "हे भगवान ! तुम्हे यह पूछता हूँ, महर्षे ! तुम्हारा वचन सुनना चाहता हूँ। तुम्हारे नि?प को मन कर मैं अपने निर्वाण को सीखंगा।" (भगवान्) "तो तत्पर हो. . . . .स्मृतिमान् हो, यहाँ से वचन सुन तुम अपने निर्वाण को मीखो।" (घोतक) “मैं तुम्हें देव-मनुष्य-लोक में निलोभ होकर विहरने वाला ब्राह्मण देखता हूँ। हे समन्तचक्षु ! ( चारों ओर आँखों वाले ) तुम्हे में नमस्कार करता हूँ। हे शक ! मुझे वाद-विवाद से छड़ाओ।" (भगवान्) "हे धोतक ! लोक में मै किमी वाद-विवाद-परायण (कथंकी) को छुड़ाने नहीं जाऊँगा। इस प्रकार श्रेष्ठ धर्म को जान कर तुम इम ओघ (भव-सागर) को तर जाओगे।" (धोतक) "हे ब्रह्म ! करुणा कर विवेक-धर्म को मुझे उपदेश करो, जिसके अनुसार मै यही शान्त और विमुक्त हो कर विचरूं।" (भगवान्) "धोतक ! इमी शरीर में प्रत्यक्ष धर्म को बतलाता हूँ, जिसे जान कर, स्मरण कर, आचरण कर, तु लोक में अगान्ति से तर जायगा।" कप्प-माणव पुच्छा (कप्प) "बड़ी भयानक बाढ़ में सरोवर के बीच में खड़े, मुझे तुम द्वीप (गरण-स्थान) बतलाओ, जिससे यह संसार फिर न हो।"
SR No.010624
Book TitlePali Sahitya ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBharatsinh Upadhyaya
PublisherHindi Sahitya Sammelan Prayag
Publication Year2008
Total Pages760
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy