SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 256
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २३७ ) धनिय-सुत्त में गृहस्थ-सुख और ध्यान-सुख की तुलना की गई है, जिसके उद्धरण का मोह संवरण नहीं किया जा सकता। धनिय गोप पुत्र, स्त्री, धन, धान्यादि से ममृद्ध है । वह एक सुखी गृहस्थ किसान है । वर्षा-काल में वह उद्गार कर रहा है :-- भात मेरा पक चुका। दूध दुह लिया। मही (गंडक) नदी के नीर पर स्वजनों के साथ वास करता हूं। कुटी छा ली है। आग सलगा ली है। अब हे देव ! चाहो तो खूब बरसो ! मक्खी मच्छर यहाँ पर नहीं है। कछार में उगी घास को गौवें चरती है। पानी भी पड़े तो वे उसे सह लें। अब हे देव ! चाहो तो खुब बरसो ! . . . . . . . . मेरी ग्वालिन आज्ञाकारी और अचंचला है । वह चिरकाल की प्रिय संगिनी है। उसके विषय में कोई पाप भी नहीं सुनता। अब हे देव ! चाहो तो खूब बरसो ! में आप अपनी ही मजदूरी करता हूँ। मेरी सन्तान अनुकूल और नीरोग है। उनके विषय में कोई पाप भी नहीं सनता। अब हे देव ! चाहो तो खूब बरसो। __ मेरे तरुण बैल और बछड़े हैं। गाभिन गायें है और तरुण गायें भी, और सब के बीच वृषभराज भी है। अब हे देव ! चाहो तो खूब बरसो ! . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . __खुटे मजबून गड़े है, मंज के पगहे नये और अच्छी तरह बटे है, बैल-भी उन्हें नहीं तोड़ सकते । अब हे देव ! चाहो तो खूब बरसो ।' पाँचवीं-छठी शताब्दी ईसवी पूर्व के मगध-कोसल के किमान के सुखी जीवन का कैमा सुन्दर चित्रण है, उसकी आगा-आकांक्षाओ का कैसा सुन्दर निरूपण है ! ग्रामीण जीवन का यह चित्र, उमके मुख का यह आदर्श, आज भी उतना ही सत्य है जितना बुद्ध-काल में। - - - - - - - - - १. भिक्षु धर्मरत्न का अनुवाद, पृष्ठ ७-१० (कुछ अल्प परिवर्तनों के सिहत)
SR No.010624
Book TitlePali Sahitya ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBharatsinh Upadhyaya
PublisherHindi Sahitya Sammelan Prayag
Publication Year2008
Total Pages760
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy