SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 539
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अथर्ववेद की सूक्तियां एक सौ पन्द्रह २४ मैं अपने जीवनपथ की बड़ी से बड़ी विघ्नबाधामो को परास्त कर दूंगा। २५. पृथ्वी पर चारो ओर सैकडो विघ्न खडे हैं । २६. मेरा वचन दूध जैसा मधुर, मारयुक्त एवं सबके लिए उपादेय हो । २७ हे मनुष्य | तू सौ हाथो से कमा और हजार हाथो से उसे समाज में फैलादे अर्थात् दान करदे । इस प्रकार तू अपने किये हुए तथा किये जाने वाले कार्य की अभिवृद्धि कर । २८. मग काम समुद्र में प्रविष्ट होता है-अर्थात् कामनाएं समुद्र के समान नि सीम हैं, उनका कही अन्त नही है। २६. आप सव परस्पर एक दूसरे के प्रति हृदय में शुभ सङ्कल्प रखें, द्वष न करें। आप सब एक दूसरे को ऐसे प्रेम से चाहे जैसे कि गौ अपने नवजात (नये जन्मे हुए) बछडे पर प्रेम करती है । ३०. पुत्र अपने पिता के अनुकूल आचरण करे । माता पुत्र-पुत्रियो के साथ एक-से मन वाली हो। पत्नी पति के साथ मधुर और सुखदायिनी वाणी बोले । ३१. भाई-भाई आपस में द्वष न करें, बहिन-बहिन आपस मे द्वष न करें। सब लोग समान गति और समान फर्मवाले होकर मिलजुलकर कार्य करें, और परस्पर कल्याणकारी शिष्ट भाषण करे । ३२ जिससे श्रेष्ठजन भिन्न मतिवाले नही होते हैं, और परस्पर द्वष भी नही करते हैं, उम ऐकमत्योत्पादक सर्वोत्तम ब्रह्मज्ञान का उपदेश हम आप सब पुरुषो को करते हैं । ११. शन्तिवाम्-सुखयुक्ता वाचम् ।....'कशभ्याम्' इति शम्शब्दात् ति प्रत्यय , ततो मत्वर्थीयः । १२. द्विष्यात् । १३ सम्पञ्च. समञ्चना. समानगतय. । १४. समानकर्माण.। १५ वियन्ति विमति न प्राप्नुवन्ति ।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy