SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचारांग की सूक्तियाँ १ यह मेरी आत्मा श्रीपपातिक है, कर्मानुसार पुनर्जन्म ग्रहण करती है . आत्मा के पुनर्जन्मसम्बन्धी सिद्धान्त को स्वीकार करने वाला ही वस्तुत आत्मवादी, लोकवादी, कर्मवादी एव क्रियावादी है । २ यह आरम्भ (हिंमा) ही वस्तुत ग्रन्थ=बन्धन है, यही मोह है, यही मार=मृत्यु है, और यही नरक है । ३ जिस श्रद्वा के माय निष्क्रमण किया है, साधनापथ अपनाया है, उसी श्रद्धा के साथ विस्रोतसिका (मन की शका या कुण्ठा) से दूर रहकर उसका अनुपालन करना चाहिए । ४ जो लोक (अन्य जीवसमूह) का अपलाप करता है, वह स्वय अपनी आत्मा का भी अपलाप करता है । जो अपनी आत्मा का अपलाप करता है, वह लोक (अन्य जीवममूह) का भी अपलाप करता है। ५ सतत अप्रमत्त जाग्रत रहने वाले जितेन्द्रिय वीर पुरुपो ने मन के समग्र द्वन्द्वो को अभिमूत कर, सत्य का साक्षात्कार किया है । ६ जो प्रमत्त है, विषयासक्त है, वह निश्चय ही जीवो को दण्ड (पीडा) देने वाला होता है।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy