SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 270
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट । तेषां श्रीतीर्थयात्रा फलमतुलमलं जायते मानवानां, कार्याणां सिद्धिरुच्चैः प्रमुदितमनसां चित्तमानन्दकारी | १० | सार- इन दस श्लोकों में से नौ श्लोकों के द्वारा तो तीर्थों को नमस्कार किया है और दसवें श्लोक में उस का तीर्थ-यात्रा तथा कार्यसिद्धिरूप फल बतलाया है । पहिले श्लोक से दिव्य स्थानों में स्थित चैत्यों को; दूसरे और तीसरे श्लोक से वैताढ्य आदि पर्वतीय प्रदेशों में स्थित चैत्यों को; चौथे, पाँचवे और छठे श्लोक से आघाट आदि देशों में स्थित चैत्यों को; सातवें श्लोक से चन्द्रा आदि नगरियों में स्थित चैत्यों को और आठवें तथा नौवें श्लोक से प्राकृतिक, मानुषिक, दिव्य आदि सब स्थानों में स्थित चैत्यों को नमस्कार किया है। [ परसमयतिमिरतरणि । ] परसमय तिमिरतरणिं, भवसागरवारितरणवरतरणिम् । रागपरागसमीरं वन्दे देवं महावीरम् ॥ १॥ भावार्थ - मिथ्या मत अथवा बहिरात्मभाव रूप अन्धकार को दूर करने के लिये सूर्य समान, संसाररूप समुद्र के जल से फार करने के लिये नौका - समान और कर फेंक देने के लिये वायु-समान; ऐसे रागरूप पराग को उड़ा श्रीमहावीर भगवान् को मैं नमन करता हूँ ॥ १ ॥
SR No.010596
Book TitleDevsi Rai Pratikraman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSukhlal
PublisherAtmanand Jain Pustak Pracharak Mandal
Publication Year1921
Total Pages298
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Paryushan
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy