SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३६६ बारहवाँ सर्ग ( ९६ ) धरित्रि की भी करुणामयी गिरा हुई अभिव्यक्त पिकी-निनाद से, चतुर्दिशा शब्द समीर ले चला, समा गयी जागृति भूमि-लोक मे। ( ९७ ) प्रभात मे कोकिल-कट-व्याज से वसन्त के पादप कुजने . लगे, अनूप अध्यात्म-सगीत काकली' उडेलते थे प्रति कर्ण-कुंज मे । ( ९८ ) निसर्ग-आत्मा बन कुज-कोकिला विवाह-सगीत अलापने लगी। प्रफुल्ल शाखी पर मजरी हुई खिली बनो मे कलिका गुलाब की। ( ९९ ) कि कोकिलाएं रत-काकलीक' है कि लीन केका-रव मे मयूरियाँ, कि वप्र-घाटी-धुनि'-अद्रि-व्योम में विवाह-संवाद-प्रसार हो रहा । 'कोकिला की ध्वनि । गायन-लग्न । 'नदी। २४
SR No.010571
Book TitleVarddhaman
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnup Mahakavi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1951
Total Pages141
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy