SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 544
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ MCHO अध्याय सम्यक्त्वचारित्रे॥३॥ अर्थ-औपशमिक सम्यक्त्व और औपशमिक चारित्र दो भेद औपशमिक भावके हैं। - सम्यक्त्व और चारित्रका अर्थ पहिले कहा जा चुका है। दोनों भावोंमें औपशमिकपना क्यों है ? इस बातको वार्तिककार बतलाते हैं ___सप्तप्रकृत्युपशमादौपशमिकं सम्यक्त्वं ॥१॥ मोहनीय कर्मके दर्शनमोहनीय और चारित्रमोहनीयके भेदसे दो भेद हैं । चारित्र मोइनीयके | कषायवेदनीय और अकषायवेदनीय ये दो भेद हैं। उनमें कषायवेदनीयके अनंतानुबंधी क्रोध मान | माया और लोभ ये चार भेद आर दर्शनमोहनीयके सम्यक्त्व मिथ्यात्व और सम्पग्मिथ्यात्व ये तीन है भेद इन सात प्रकृतियोंके उपशमसे औपशमिक सम्यक्त्व होता है । शंका सादि और अनादि दोनों प्रकारके मिथ्यादृष्टि भव्यके औपशमिक सम्यक्त्वका होना बताया | गया है परंतु सदा जिसकी आत्मा काँकी कालिमासे काली रहती है उस अनादि मिथ्यादृष्टिके उक्त | प्रकृतियों का उपशम कैसे हो सकता है ? इस वातका वार्तिककार समाधान देते हैं काललब्ध्याद्यपेक्षया तदुपशमः॥२॥ ABRUAROBARABAR D RISHMENDRS5-10 १। जिस कर्मके उदयसे सम्यक्त्व गुणका मूल घात तो हो नहीं परन्तु चल मल अगाढ ये दोष उत्पन्न हो जाय वह सम्यक प्रकृति है । जिस कर्मके उदयसे सम्यग्दर्शनका सर्वथा घातस्वरूप जीवके अतच श्रद्धान हो वह मिथ्यात्व प्रकृति है और जिस कर्मके उदयसे सम्यग्दर्शनके सर्वथा घातस्वरूप मिले हुए परिणाम हों जिनको कि न सम्यक्त्वरूप कह सकें और न मिथ्यात्वरूप कह सकें वह सम्यग्मिध्याव प्रकृति है। यह मिश्र परिणाम भी. वैभाविक भाव ही हैं।
SR No.010551
Book TitleTattvartha raj Varttikalankara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGajadharlal Jain, Makkhanlal Shastri
PublisherBharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publication Year
Total Pages1259
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy